मंडी मे सड़क सुधारीकरण और होगी दुकानों की मरम्मत
हल्द्वानी, संवाददाता। मंडी परिसर मे सड़कों का सुधारीकरण के साथ दुकानों की मरम्मत की जाएगी।

हल्द्वानी, संवाददाता। मंडी परिसर में सड़कों के सुधारीकरण के साथ ही दुकानों की मरम्मत भी की जाएगी। मंडी प्रशासक ऋचा सिंह ने इसके निर्देश विभागीय कार्मिकों को दिए हैं। मंडी की समस्याओं के समाधान के लिए मंगलवार को प्रशासक ने व्यापारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि मंडी परिसर की आंतरिक सड़कों मे गड्ढे हो गए हैं। जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित रहती है। जबकि हायर पर्चेज श्रेणी की दुकानों में चालीस साल से मरम्मत नहीं हुई है। इनके लिए मंडी सचिव को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा और ऑनलाइन सॉफ्टवेयर में आ रही दिक्कतों पर चर्चा की गई। बैठक में मंडी सचिव दिग्विजय सिंह देव, आलू फल आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश जोशी, केशव पलडिया, देवानंद सिंधी, जीवन कार्की, भुवन तिवारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।