चोरी के जेवरात के साथ दो गिरफ्तार
Moradabad News - कोतवाली क्षेत्र के गांव कमलापुरी खालसा में दो दिन पहले हुई लाखों की चोरी में पुलिस ने विपिन चौहान और नीरज उर्फ धीरज कुमार को गिरफ्तार किया। चोरों ने आदेश कुमारी शर्मा के घर से सोने-चांदी के जेवर चुराए...

कोतवाली क्षेत्र के गांव कमलापुरी खालसा में दो दिन पूर्व घर में लाखों की हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव कमालपुरी खालसा निवासी आदेश कुमारी शर्मा पत्नी अशोक कुमार शर्मा के घर में घुसकर चोरों ने दो दिन पूर्व लाखों रुपए का सोना-चांदी के जेवर चोरी कर लिये थे । इस मामले में कोतवाली पुलिस ने कमालपुरी निवासी विपिन चौहान और नीरज उर्फ धीरज कुमार को गिरफ्तार कर सोने का 1 हार, 2 झाले व 02 नाक के लौंग व 08 छोटी छोटी कुर्सियां व 02 सोने की मेज व सोने 06 पियाले नुमा व चांदी का 01 ताबीजनुमा व दो कुण्डल व 02 पाजेब बरामद कर दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।