Noida Police Encounter Robbery Suspect Injured in Gunfight Arrested with Stolen Goods मोबाइल और चेन लूट करने वाला मुठभेड़ में घायल, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Police Encounter Robbery Suspect Injured in Gunfight Arrested with Stolen Goods

मोबाइल और चेन लूट करने वाला मुठभेड़ में घायल

-घायल बदमाश के साथी को घेरेबंदी कर दबोचा गया -बदमाशों के पास से लूट के

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 8 April 2025 08:18 PM
share Share
Follow Us on
मोबाइल और चेन लूट करने वाला मुठभेड़ में घायल

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। फेज-1 पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मोबाइल और चेन लूट की वारदात करने वाला बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसके साथी को घेरेबंदी कर दबोच लिया। बदमाशों के पास से चोरी की बाइक, लूट के छह मोबाइल, तमंचा और कारतूस समेत अन्य सामान बरामद हुआ। घायल बदमाश के खिलाफ 15 केस दर्ज होने की जानकारी मिली है। एडिशनल डीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि सोमवार रात 11 बजे के करीब फेज-1 थाने की टीम सेक्टर-15ए के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सेक्टर-16 की तरफ से एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस ने उनको रुकने का इशारा किया तो भागने का प्रयास करने लगे। पीछा करने पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसकी पहचान गढ़ी चौखंडी निवासी 27 वर्षीय अमन के रूप में हुई। अमन का साथी भाग गया। हालांकि, पुलिस ने घेरेबंदी कर उसे भी कुछ समय बाद दबोच लिया। उसकी पहचान दिल्ली के न्यू अशोक नगर निवासी 22 वर्षीय सौरभ के रूप में हुई। पूछताछ में घायल बदमाश अमन ने बताया कि वह बीते नौ साल से लूट की वारदात कर रहा है और कई बार जेल भी जा चुका है। उसने कुछ दिन पहले फेज वन थाना क्षेत्र में भी मोबाइल लूट की वारदात की थी। घटना के संबंध में थाने में केस दर्ज था। अमन की पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।