फार्मर रजिस्ट्री के लिए पहुंचे कर्मी, 30 तक होगा पंजीयन
Moradabad News - कर्मचारी गांव-गांव फार्मर रजिस्ट्री के लिए पहुंच रहे हैं। राजस्व और कृषि विभाग की टीम किसानों का पंजीयन कर रही है, जो 30 अप्रैल तक चलेगा। कई गांवों में रजिस्ट्रेशन हुआ है, लेकिन कुछ किसानों को...

फार्मर रजिस्ट्री के लिए कर्मचारी गांव-गांव पहुंच रहे हैं। मंगलवार को कई गांवों में कैप लगाए गए। राजस्व और कृषि विभाग की संयुक्त टीम किसानों का पंजीयन कर रही है। अभियान 30 अप्रैल तक चलना है। सदर ब्लॉक के लोधीपुर राजपूत, समाथल, पीपलसाना, दलपतपुर, धनुपुरा, डिडौरा, पाकबड़ा क्षेत्र के किसानों ने इस कार्य में तेजी दिखाई। लोधीपुर राजपूत में छह किसानों का पंजीयन हुआ। इसी गांव के किसान नेतराम का पंजीयन नहीं हो पाया। किसान ने बताया कि हल्का के लेखपाल का कहना है कि बागड़पुर, बारीपुर क्षेत्र में गाटा का विवरण है, इसलिए वहां के कैंप में ही रजिस्ट्री होगी। यहां कृषि विभाग की ओर से धर्मेंद्र सिंह फार्मर रजिस्ट्री को लेकर किसानों के प्रश्न के जवाब दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।