Mystery Death of Married Woman Near Railway Track Allegations of Murder Surface मदरहा रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक किनारे संदिग्ध दशा में मिला विवाहिता का शव, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsMystery Death of Married Woman Near Railway Track Allegations of Murder Surface

मदरहा रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक किनारे संदिग्ध दशा में मिला विवाहिता का शव

Prayagraj News - मदरहा रेलवे स्टेशन के पास एक विवाहिता का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। मायका पक्ष ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया, जबकि पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 8 April 2025 08:17 PM
share Share
Follow Us on
मदरहा रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक किनारे संदिग्ध दशा में मिला विवाहिता का शव

मदरहा रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक किनारे विवाहिता का शव मिलने के बाद खलबली मच गई। जीआरपी ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। विवाहिता का शव मंगलवार को गांव लाया गया। इधर, मायका पक्ष ने ससुरालियों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। हालांकि पुलिस ने प्रथम दृष्टया घटना को आत्महत्या बताई है। फिलहाल तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। बारा थाने की पुलिस के अनुसार, असरवई के मजरा बरना निवासी पुष्पराज की पत्नी 25 वर्षीय रेनू कुशवाहा से रविवार की शाम किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद रेनू नाराज होकर चली गई। दूसरे दिन सोमवार की सुबह मदरहा रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक किनारे उसकी लाश मिली। पोस्टमार्टम के बाद शव असरवई लाया गया। मृतका के मायका पक्ष ने ससुरालियों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। मृतका की बेटी का भी अपने पिता पर हत्या का आरोप लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। मृतका के भाई संजय ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। आरोप लगाया कि शादी के बाद पति, जेठानी व ससुराली प्रताड़ित करते थे। इस संबंध में एसीपी बारा कुंजलता ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में महिला के पति से कहासुनी के बाद ट्रेन के आगे कूदकर जान देने की जानकारी हुई है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।