फतेहपुर में गेहूं खेत में लगी आग, हजारों का नुकसान
फतेहपुर नगर पंचायत में नहर के पास गेहूं के खेत में आग लग गई। आग ने किसान टुल्लू सिंह के खेत में खड़ी फसल को नष्ट कर दिया। आग पत्तों में लगी और खेत में तेजी से फैल गई। किसान और ग्रामीणों ने मिलकर आग पर...

फतेहपुर नगर पंचायत स्थित नहर के पास गेहूं फसल लगे खेत में आग लग गई। इसमें हजारों रुपए मूल्य का खड़ी फसल जलकर नष्ट हो गया। बताया गया है कि मंगलवार को दोपहर में नहर पर किनारे में गिरे पत्तों में आग लग गई। यह आग फैलकर किसान टुल्लू सिंह के खेत में पहुंच गया और खेत में लगे गेहूं के खड़ी फसल में पकड़ लिया। आग खेत में तेजी से पसरने लगा। इसी बीच किसान की नजर आग पर पड़ गई। उसके हल्ला से परिवार के लोग व काफी संख्या में ग्रामीण वहां जुट गए। इनके प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि सूचना पर दमकल भी पहुंच गया। पीड़ित किसान टुल्लू सिंह ने बताया कि आग में पांच कत्था खेत में लगा गेहूं फसल जलकर नष्ट हो गया। उसे हजारों का नुकसान पहुंचा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।