Electricity Disruption in Itki Due to Contact with High Voltage Line इटकी में मशीन के संपर्क आने से बिजली का तार टूटा, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsElectricity Disruption in Itki Due to Contact with High Voltage Line

इटकी में मशीन के संपर्क आने से बिजली का तार टूटा

इटकी में आदर्श नगर में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की मशीन हाई वोल्ट तार से टकरा गई, जिससे चार घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। बिजली कर्मी क्षतिग्रस्त तार को ठीक करने में लगे हैं, जबकि क्षेत्र में अनियमित...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 8 April 2025 08:18 PM
share Share
Follow Us on
इटकी में मशीन के संपर्क आने से बिजली का तार टूटा

इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड के आदर्श नगर में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन का काम करने पहुंची मशीन का संपर्क 11 हजार हाई वोल्ट तार से हो गया। इससे पोल से तार टूटकर जमीन पर गिर गए और इटकी क्षेत्र में शाम चार बजे से आठ बजे तक बिजली आपूर्ति ठप हो गई। हालांकि बिजली कर्मी क्षतिग्रस्त तार को दुरुस्त करने में जुटे हैं। वहीं क्षेत्र में अनियमित बिजली आपूर्ति के बारे में बिजली कर्मियों ने बताया कि हटिया ग्रिड में काम चल रहा है जिससे क्षेत्र में 12 अप्रैल तक बिजली आपूर्ति की स्थिति ऐसे ही रहेगी। इधर, अनियमित बिजली आपूर्ति से उपभोक्ता परेशान हैं। वहीं क्षेत्र के छोटे-बड़े उद्योग धंधे काफी प्रभावित हो रहे हैं जिससे लोगों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। बिजली की आवाजाही से किसान फसलों को समय से पटवन नहीं कर पा रहे हैं, जिससे फसल के पौधे मुरझाने लगे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।