बुद्धा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी परिसर में कैंपस ड्राइव
बुद्धा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में शुक्रवार को एमआरएफ टायर का कैंपस ड्राइव आयोजित किया गया। इसमें सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक्स के 90 छात्र शामिल हुए। कंपनी के...

बुद्धा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी परिसर में शुक्रवार को एमआरएफ टायर के कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया। इसमें सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस तथा इलेक्ट्रॉनिक्स के 90 छात्र मौजूद रहे। चयन कंपनी के अधिकारी विकाश कुमार ठाकुर ने गुजरात के दाहेज के लिए किया। इस अवसर पर बीआईटी ग्रुप ऑफ ऐइंस्टीच्युशन्स के अध्यक्ष ई. अवधेश कुमार, शैक्षणिक निदेशक ई. राजेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रशासनिक निदेशक ई. सुनील कुमार व टीपीओ प्रो. मणिभूषण कुमार सहित अन्न शिक्षक मौजूद रहे। बताया गया कि एमआरएफ कंपनी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टायर्स बनाने के लिए प्रसिद्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।