Weather Update Heat in Delhi, rain in Kashmir IMD gives news of relief chances of storms in these states दिल्ली में प्रचंड गर्मी, कश्मीर में बारिश; IMD ने दी राहत की खबर- इन राज्यों में आंधी-तूफान के आसार, Weather Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमौसम न्यूज़Weather Update Heat in Delhi, rain in Kashmir IMD gives news of relief chances of storms in these states

दिल्ली में प्रचंड गर्मी, कश्मीर में बारिश; IMD ने दी राहत की खबर- इन राज्यों में आंधी-तूफान के आसार

IMD Alert Weather Update: कश्मीर घाटी में मंगलवार को बारिश हुई। इससे वहां मौसम खुशनुमा हो गया और लोगों को गर्म मौसम से राहत मिली।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली/श्रीनगरTue, 8 April 2025 08:40 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में प्रचंड गर्मी, कश्मीर में बारिश; IMD ने दी राहत की खबर- इन राज्यों में आंधी-तूफान के आसार

IMD Alert Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पारा 40 डिग्री पार कर चुका है। यहां लू जैसे हालात बने हुए हैं। मौसम विभाग ने इस वर्ष तेजी से गर्मी बढ़ने की चेतावनी दी है । कल सोमवार को दिल्ली का तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया था। आज भी 41 डिग्री पर पारा दर्ज किया गया। इस बीच 9 अप्रैल को 42 डिग्री तक तापमान पहुंचने के आसार जताए गए हैं। पिछले 15 वर्षों में दूसरी बार है, जब अप्रैल में लू वाली भीष्ण गर्मी देखी गई है। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली-एनसीआर में अगले एक-दो दिनों में मौसम में बदलाव हो सकता है। IMD के मुताबिक, 10 अप्रैल तक दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश हो सकती है।

दूसरी तरफ, कश्मीर घाटी में मंगलवार को बारिश हुई। इससे वहां मौसम खुशनुमा हो गया और लोगों को गर्म मौसम से राहत मिली। श्रीनगर और आसपास सुबह से ही मौसमी बादल छाए रहे और दोपहर बाद हिमालयी घाटी के कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई।ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में शाम के समय बारिश हुई। बारिश के कारण घाटी में दिन का तापमान गिर गया, जो पिछले कुछ दिनों से सामान्य से 9-10 डिग्री अधिक चल रहा था।

आने वाले दिनों में बारिश और बर्फबारी के आसार

श्रीनगर में मौसम विज्ञान केंद्र ने अपडेट में कहा कि ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में अधिकतम तापमान सोमवार के 28.2 डिग्री सेल्सियस से कम होकर 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड में तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले दिन के 27.6 डिग्री सेल्सियस से कम है। मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों में ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान लगाया है।

मौसम विभाग के निदेशक मुख्तार अहमद ने कहा, "9-10 अप्रैल को मौसम सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे तथा कई स्थानों पर हल्की बारिश/बर्फबारी होगी तथा कुछ स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।" उन्होंने कहा कि 11 अप्रैल को सुबह के समय फिर से छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी होगी तथा उसके बाद मौसम में सुधार होगा। उन्होंने कहा, "12 से 17 अप्रैल तक मौसम शुष्क रहेगा, जबकि 18-20 अप्रैल को ऊंचे इलाकों में बारिश/बर्फबारी हो सकती है।"

बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर

मौसम विभाग ने ताजा बुलेटिन में कहा है कि बंगाल की खाड़ी में सोमवार को दक्षिण-पश्चिम और निकटवर्ती दक्षिण-पूर्व में बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है। खाड़ी में निम्न दवाब बनने से तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में आंधी-तूफान के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने मंगलवार को बताया कि निम्न दबाव का क्षेत्र आज सुबह साढे आठ बजे तक दक्षिण-पश्चिम और निकटवर्ती पश्चिम-मध्य में स्थित था। इससे संबंधित चक्रवाती प्रसार मध्य क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ है।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच बदलेगा मौसम, 2 दिन तेज हवाएं; हल्की बारिश भी होगी
ये भी पढ़ें:हिमाचल में कल से बिगड़ेगा मौसम, इन जिलों में 40 की स्पीड से चलेंगी हवाएं
ये भी पढ़ें:दिल्ली, यूपी और बिहार तक लू, पर इस दिन से राहत; जानें- आपके शहर में मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान यह तीव्र गति से पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर उत्तर से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ना जारी रहेगा। इसके बाद, इसके उत्तर से उत्तरपूर्व की ओर मुड़ने और अगले 24 घंटों के भीतर मध्य बंगाल की खाड़ी पर धीरे-धीरे इसके कमजोर पड़ने के आसार है। इस बीच, सोमवार को दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती परिसंचरण से दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के पार दक्षिणी तमिलनाडु तक फैली द्रोणिका (निम्न दवाब) बनी हुई है और अब यह औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर स्थित है।

अगले 5 दिन इन इलाकों में गरज के साथ बारिश

एक अन्य द्रोणिका जो पहले उत्तरी मध्य महाराष्ट्र से दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक तक फैली हुई थी, जो अब मध्य महाराष्ट्र पर बने चक्रवाती परिसंचरण से उत्तरी आंतरिक कर्नाटक होते हुए दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक तक समान ऊंचाई पर बनी हुई है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले पांच दिनों तक तटीय आंध्र प्रदेश, यानम और रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले सात दिनों के दौरान इन क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार है। रिपोर्ट के अनुसार, अगले पांच दिनों में तटीय आंध्र प्रदेश, यानम और रायलसीमा में अधिकतम तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहने के आसार है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और यानम में एक या दो स्थानों पर बारिश हुई, जबकि रायलसीमा में मौसम शुष्क रहा।