हिमाचल में कल से बिगड़ेगा मौसम, इन जिलों में 40 की स्पीड से चलेंगी हवाएं, यलो अलर्ट
Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज जल्द ही बदलने वाला है। कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस रिपोर्ट में 12 अप्रैल तक का हाल…

हिमाचल में जल्द मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग ने एक नया पश्चिमी विक्षोभ के दस्तक देने का पूर्वानुमान जताया है। इसके प्रभाव से जम्मू-कश्मीर में गरज, चमक और तेज हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर काफी व्यापक हल्की से मध्यम बारिश देखी जाएगी। IMD ने 9 से 11 अप्रैल के दौरान हिमाचल प्रदेश में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जताया है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग ने 9 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और लाहौल-स्पीति जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने और तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश या बौछारें पड़ने का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हवा की स्पीड 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा देखी जा सकती है। मौसम विभाग की मानें तो 10 और 11 अप्रैल को भी हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम खराब रहेगा।
मौसम विभाग ने 10 और 11 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और लाहौल-स्पीति जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज चमक और तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग की मानें तो इस दौरान कुछ जगहों पर बर्फबारी या ओलावृष्टि भी देखी जा सकती है।
मौसम विभाग की मानें तो 8 अप्रैल को लाहुल-स्पीति जिले और चंबा के ऊंचाई वाले इलाकों में जबकि 12 अप्रैल को कहीं-कहीं हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना है। 12 अप्रैल को निचले पर्वतीय या मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद हिमाचल प्रदेश में मौसम के शुष्क रहने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3-4 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।