PBKS vs CSK Live score: 18 रन से हारी सीएसके
PBKS vs CSK Live score: चेन्नई सुपर किंग्स का दिल एक बार फिर टूट गया। पंजाब किंग्स ने सीएसके को 18 रनों से हरा दिया है।

Chennai Super Kings' Mahendra Singh Dhoni looks on during the Indian Premier League (IPL) Twenty20 cricket match between Punjab Kings and Chennai Super Kings at the Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium on the outskirts of Chandigarh on April 8, 2025. (Photo by Shammi MEHRA / AFP) / -- IMAGE RESTRICTED TO EDITORIAL USE - STRICTLY NO COMMERCIAL USE --
PBKS vs CSK Highlights: सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य के तूफानी शतक से पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रन से हरा दिया। यह चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार चौथी हार है। पंजाब किंग्स के 220 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपर किंग्स की टीम सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे (69 रन, 49 गेंद, छह चौके, दो छक्के) के अर्धशतक और शिवम दुबे (42) के साथ तीसरे विकेट की उनकी 89 रन की साझेदारी के बावजूद पांच विकेट पर 201 रन ही बना सकी। कॉन्वे ने रचिन रविंद्र (36) के साथ भी पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े।
पंजाब किंग्स की ओर से लॉकी फर्ग्युसन सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 40 रन देकर दो विकेट चटकाए। पंजाब किंग्स ने इससे पहले खराब शुरुआत से उबरते हुए छह विकेट पर 219 रन बनाए। आईपीएल इतिहास का संयुक्त रूप से चौथा सबसे तेज शतक जड़ने वाले प्रियांश ने 42 गेंद में नौ छक्कों और सात चौकों से 103 रन की पारी खेली। उन्होंने शशांक सिंह (नाबाद 52) के साथ उस समय छठे विकेट के लिए 34 गेंद में 71 रन की साझेदारी की जब टीम 83 रन पर पांच विकेट गंवाकर संकट में थी।
PBKS 219/6 (20)
CSK 201/5 (20)
PBKS vs CSK Live score: 18 रन से हारी सीएसके
PBKS vs CSK Live score: चेन्नई सुपर किंग्स का दिल एक बार फिर टूट गया। पंजाब किंग्स ने सीएसके को 18 रनों से हरा दिया है।
PBKS vs CSK Live score: धोनी आउट, चेन्नई की उम्मीदें खत्म
PBKS vs CSK Live score: चेन्नई सुपर किंग्स की उम्मीदें अब खत्म हो चुकी हैं। महेंद्र सिंह धोनी यश ठाकुर की गेंद पर चहल को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए।
PBKS vs CSK Live score: धोनी का छूटा कैच
PBKS vs CSK Live score: पंजाब किंग्स ने फिर से एक कैच छोड़ा है। यह कैच किसी और का नहीं, बल्कि एमएस धोनी का है।
PBKS vs CSK Live score: दो ओवर में चाहिए 43 रन
PBKS vs CSK Live score: अब चेन्नई सुपर किंग्स को मैच जीतने के लिए दो ओवर में 43 रन चाहिए। देखना है मैच में क्या होता है।
PBKS vs CSK Live score: डेवोन कॉन्वे रिटायर्ड आउट
PBKS vs CSK Live score: चेन्नई सुपर किंग्स ने सेट बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे को रिटायर्ड आउट कर दिया है। उनकी जगह पर अब जडेजा आ गए हैं।
PBKS vs CSK Live score: तीन ओवर में चाहिए 59 रन
PBKS vs CSK Live score: चेन्नई सुपर किंग्स के सामने असंभव का लक्ष्य है। अब उसे तीन ओवरों में 59 रन चाहिए। धोनी से उम्मीदें काफी ज्यादा हैं।
PBKS vs CSK Live score: दुबे आउट, धोनी इन
PBKS vs CSK Live score: लौकी फर्गुसन ने 16वें ओवर में शिवम दुबे की गिल्लियां उड़ा दी हैं। इसके साथ ही महेंद्र सिंह धोनी मैदान में उतर चुके हैं।
PBKS vs CSK Live score: क्या एमएस धोनी जल्दी उतरेंगे मैदान में
PBKS vs CSK Live score: ड्रेसिंग रूम में महेंद्र सिंह धोनी पूरी तैयारी करते नजर आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि अगर कोई विकेट गिरता है तो वह मैदान में उतर सकते हैं।
PBKS vs CSK Live score: चेन्नई एक्सप्रेस ने पकड़ी रफ्तार
PBKS vs CSK Live score: चेन्नई के ओपनर डेवोन कॉन्वे ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 14वें ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाया। इसके बाद शिवम दुबे ने भी छक्का लगा दिया। चेन्नई एक्सप्रेस ने रफ्तार पकड़ ली है।
PBKS vs CSK Live score: खराब फील्डिंग
PBKS vs CSK Live score: पंजाब किंग्स ने 12वें ओवर में दो बार कैच छूटा और एक मिसफील्ड हुई है। इसमें से एक कैच युजवेंद्र चहल ने छोड़ा।
PBKS vs CSK Live score: चेन्नई के 100 रन पूरे
PBKS vs CSK Live score: चेन्नई सुपर किंग्स के 100 रन पूरे हो चुके हैं। अभी क्रीज पर शिवम दुबे और डेवोन कॉन्वे की जोड़ी मौजूद है।
PBKS vs CSK Live score: कप्तान ऋतुराज भी नाकाम
PBKS vs CSK Live score: कप्तान ऋतुराज के आउट होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की गाड़ी फंसती नजर आ रही है। लौकी फर्गुसन की गेंद पर शशांक सिंह ने उनका कैच पकड़ा।
PBKS vs CSK Live score: चेन्नई को लगा पहला झटका
PBKS vs CSK Live score: चेन्नई सुपर किंग्स को आखिर पहला झटका लग ही गया। अभी तक अच्छा खेल रहे रचिन रविंद्र मैक्सवेल की गेंद पर फंस गए। रचिन आगे बढ़कर बढ़ा शॉट खेलने गए और प्रभसिमरन ने उन्हें स्टंप कर दिया।
PBKS vs CSK Live score: 50 रनों की ओपनिंग
PBKS vs CSK Live score: चेन्नई सुपर किंग्स को इस सीजन की सबसे शानदार शुरुआत मिली है। उनके ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़ दिए हैं।
PBKS vs CSK Live score: चेन्नई की सतर्क शुरुआत
PBKS vs CSK Live score: चेन्नई के ओपनर्स ने बड़े लक्ष्य के सामने सतर्क शुरुआत की है। रचिन रविंद्र और डेवोन कॉन्वे ने पंजाब कें गेंदबाजों पर कुछ बड़े शॉट्स लगाए हैं।
PBKS vs CSK Live score: CSK की पारी शुरू
PBKS vs CSK Live score: चेन्नई सुपर किंग्स की पारी शुरू हो चुकी है। मैदान पर ओपनर रचिन रविंद्र और डेवोन कॉन्वे मौजूद हैं।
PBKS vs CSK Live score: CSK के सामने 220 रन का लक्ष्य
PBKS vs CSK Live score: पंजाब किंग्स ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा है। अगर चेन्नई को यह मैच जीतना है तो उसे 220 रन बनाने होंगे।
PBKS vs CSK Live score: पंजाब की पारी का आखिरी ओवर
PBKS vs CSK Live score: पंजाब की पारी का आखिरी ओवर मथीशा पथिराना फेंक रहे हैं। देखना है पंजाब का टोटल स्कोर कहां तक पहुंचता है।
PBKS vs CSK Live score: मार रहे हैं मार्को
PBKS vs CSK Live score: पंजाब के बल्लेबाज थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मार्को यान्सेन ने 18वें ओवर में मथीशा पथिराना की गेंद पर नो लुक छक्का लगा दिया है।
PBKS vs CSK Live score: अब क्या करेंगे शशांक
PBKS vs CSK Live score: पंजाब की पारी के चार ओवर अभी बाकी हैं। क्रीज पर शशांक सिंह के मार्को यान्सेन हैं। देखना है पंजाब की टीम अपने टोटल को कहां तक ले जा पाती है।
PBKS vs CSK Live score: नूर के शिकार बने प्रियांश
PBKS vs CSK Live score: ताबड़तोड़ शतक बनाने के बाद प्रियांश आर्या नूर अहमद के शिकार बन गए हैं। वह सामने की तरफ बड़ा शॉट खेलने गए थे और बाउंड्री पर कैच आउट हो गए।
PBKS vs CSK Live score: प्रियांश का शतक
PBKS vs CSK Live score: प्रियांश आर्या ने शानदार बल्लेबाजी से कोहराम मचाते हुए आईपीएल में अपना पहला शतक बना दिया। उन्होंने मथीशा पथिराना की गेंद का भुर्ता बनाते हुए 39 गेंदों में शतक पूरा किया।
PBKS vs CSK Live score: प्रियांश का बल्ला उगल रहा आग
PBKS vs CSK Live score: प्रियांश आर्या का बल्ला खूब आग उगल रहा है। वह सभी गेंदबाजों पर मनचाहे अंदाज में रन बटोर रहे हैं। वहीं, साथ में शशांक सिंह भी पीछे नहीं हैं। दोनों नूर अहमद और आर अश्विन की गेंदों पर खूब छक्के लगा रहे हैं।
PBKS vs CSK Live score: पंजाब किंग्स को दो झटके
PBKS vs CSK Live score: आर अश्विन ने पंजाब किंग्स को डबल झटका दिया है। पहले नेहाल वढेरा गेंद को ऊपर टांग बैठे और धोनी ने आसान कैच लिया। वहीं, मैक्सवेल का फ्लॉप शो जारी रही। उन्हें अश्विन ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया।
PBKS vs CSK Live score: प्रियांश आर्या की फिफ्टी
PBKS vs CSK Live score: प्रियांश आर्या ने आईपीएल में पहला अर्धशतक लगा दिया है। उन्होंने आर अश्विन के खिलाफ छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया।
PBKS vs CSK Live score: स्टॉयनिस भी नहीं चले
PBKS vs CSK Live score: मार्कस स्टॉयनिस भी आज नहीं चले। खलील अहमद की गेंद को लेग साइड में खेलने की कोशिश में स्टॉयनिस के बल्ले का बाहरी हिस्सा छूकर गेंद प्वॉइंट पर गई, जहां कैच पकड़ लिया गया।
PBKS vs CSK Live score: प्रियांश का बोल रहा बल्ला
PBKS vs CSK Live score: एक छोर से गिर रहे विकेटों के बावजूद पंजाब के ओपनर प्रियांश आर्या ने अंदाज नहीं बदला है। चौथे ओवर में मुकेश चौधरी की गेंदों पर प्रियांश आर्या ने लगातार तीन चौके लगाए।
PBKS vs CSK Live score: श्रेयस अय्यर आउट
PBKS vs CSK Live score: खलील अहमद ने पंजाब किंग्स को दूसरा झटका दे दिया है। प्रियांश आर्या के साथ ताबड़तोड़ अंदाज में जोड़ी बना रहे श्रेयस अय्यर का ऑफ स्टंप खलील ने उड़ा दिया।
PBKS vs CSK Live score: मुकेश ने दिया पहला झटका
PBKS vs CSK Live score: पंजाब की टीम को मुकेश चौधरी ने पहला झटका दिया है। प्रभसिमरन सिंह मुकेश की गेंद को अपने स्टंप्स पर खेल बैठे।
PBKS vs CSK Live score: पहले ओवर में ताबड़तोड़ अंदाज
PBKS vs CSK Live score: पंजाब की टीम ने अपनी पारी की शुरुआत ताबड़तोड़ अंदाज में की है। ओपनर प्रियांश आर्या ने खलील अहमद के ओवर में 17 रन जुटा डाले। उन्होंने ओवर की पहली और आखिरी गेंद पर छक्का लगाया।
PBKS vs CSK Live score: पंजाब पारी शुरू
PBKS vs CSK Live score: पंजाब किंग्स की पारी शुरू हो चुकी है। पंजाब के ओपनर प्रियांश आर्या ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर जोरदार आगाज किया है।
PBKS vs CSK Live score: पंजाब की प्लेइंग इलेवन
PBKS vs CSK Live score: प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, मार्को यान्सेन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्गुसन
PBKS vs CSK Live score: ऐसी है चेन्नई की टीम
PBKS vs CSK Live score: रचिन रविंद्र, डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), आर अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, खलील अहमद।
इंपैक्ट सब: शिवम दुबे, राहुल त्रिपाठी, दीपक हूडा, अंशुल कंबोज, जेमी ओवरटन।
PBKS vs CSK Live score: दोनों टीमों में बदलाव नहीं
PBKS vs CSK Live score: पंजाब और चेन्नई ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। दोनों की आज भी वही टीम खेल रही है, जो पिछले मैच में खेली थी।
PBKS vs CSK Live score: पंजाब किंग्स ने जीता टॉस
PBKS vs CSK Live score: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में टॉस जीत लिया है। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
PBKS vs CSK Live score: सात बजे होगा टॉस
PBKS vs CSK Live score: पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मैच का टॉस सात बजे होगा।
PBKS vs CSK Live score: टॉस का समय आ रहा करीब
PBKS vs CSK Live score: पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबले के टॉस का समय करीब आ रहा है। यह मुकाबला चेन्नई की टीम के लकए बहुत मायने रखने वाला है।
PBKS vs CSK Live score: ऐसा रहेगा पिच का मिजाज
PBKS vs CSK Live score: मुल्लांपुर की पिच ने संतुलन के संकेत दिखाए हैं, लेकिन यह पीछा करने वाली टीमों के पक्ष में है। पिछले सीजन में इस स्थल पर पांच में से तीन मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते थे। दोनों टीमें हार के बाद आई हैं और टूर्नामेंट की लय अधर में लटकी हुई है, ऐसे में मंगलवार का मैच रोमांचक होने की उम्मीद है।
PBKS vs CSK Live score: पिछले सीजन से इंस्पिरेशन ढूंढेगी सीएसके
PBKS vs CSK Live score: पीबीकेएस अपने पिछले पांच मुकाबलों में से चार में जीत हासिल करने के साथ सीएसके पर अपना हालिया दबदबा बनाए रखने के लिए खुद को तैयार करेगी। हालांकि, सीएसके मई 2024 में पीबीकेएस के खिलाफ अपने आखिरी मुकाबले से उत्साहित होगी, जहां उन्होंने 28 रन की जीत दर्ज की थी।
PBKS vs CSK Live score: पंजाब किंग्स का क्या हाल
PBKS vs CSK Live score: पंजाब किंग्स ने इस सीजन में नए ओपनर प्रियांश आर्या को मौका दिया है। हालांकि उनकी टीम में एक और धाकड़ बल्लेबाज सूर्यांश शेडगे भी मौजूद है। देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस मैच में सूर्यांश को बल्लेबाजी का मौका मिलता है या नहीं।