Officials and Coaches Honored for Historic Contribution to 38th National Games in Nainital अफसरों और खेल प्रशिक्षकों का सम्मान, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsOfficials and Coaches Honored for Historic Contribution to 38th National Games in Nainital

अफसरों और खेल प्रशिक्षकों का सम्मान

नगर निगम सभागार में आयोजित किया गया सम्मान समारोह का आयोजन हल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता। 38वें

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 8 April 2025 08:08 PM
share Share
Follow Us on
अफसरों और खेल प्रशिक्षकों का सम्मान

हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत नैनीताल जिले में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं और समापन समारोह को एतिहासिक बनाने में अहम योगदान देने वाले अधिकारियों और खेल प्रशिक्षकों को मंगलवार को नगर निगम सभागार में जिला प्रशासन की ओर से मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडेय ने अधिकारियों को राष्ट्रीय खेल किट और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इसमें नगर आयुक्त ऋचा सिंह, उप जिला अधिकारी केएन गोस्वामी, तुषार सैनी, पल्लवी गुप्ता, ऋतु कुकरेती, अजय कुमार, गिरिजा शंकर जोशी, जितेंद्र उप्रेती, मनोज कुमार, प्रभात आगर, चंद्रा कुमारी, त्रिलोक जीना, श्याम भट्ट, अंकुश रौतेला, गोविंद लटवाल, नीलेश गुप्ता, पूनम सिरौला को पुरस्कृत किया गया। सीडीओ ने सभी के काम की सराहना की। उप निदेशक खेल रशिका सिद्दीकी, जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत, उप जिला क्रीड़ा अधिकारी वरुण बेलवाल, सुरेश पांडेय आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।