डोमिनिकन रिपब्लिक में बड़ा हादसा; नाइट क्लब में शो के दौरान गिरी छत; 18 की मौत और 120 घायल
- इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के निदेशक जुआन मैनुअल मेंडेज ने कहा, 'हमें लगता है कि अभी भी कई लोग मलबे में फंसे हैं और जिंदा हो सकते हैं। हम आखिरी व्यक्ति को ढूंढने तक काम नहीं रोकेंगे।'

डोमिनिकन रिपब्लिक की राजधानी सैंटो डोमिंगो में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया, जहां जेट सेट नाइटक्लब की छत ढह गई। इस घटना में 18 लोगों की मौत हो गई और 120 से अधिक लोग घायल हैं। यह हादसा आज तड़के करीब 2 बजे स्थानीय समय पर हुआ, जब क्लब में मशहूर मेरेंग्यू गायक रुबी पेरेज का कॉन्सर्ट चल रहा था। पुलिस के अनुसार, छत अचानक ढह गई, जिसके नीचे सैकड़ों लोग मौजूद थे। अधिकारियों ने बताया कि हादसे के बाद 120 लोगों को एंबुलेंस से विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया। राहत और बचाव कार्य अभी तक जारी है, जिसमें 370 से अधिक कर्मचारी लगे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, नाइट क्लब में जिस वक्त छत गिरी तब वहां पर 500 से 1000 के आसपास लोग मौजूद थे। इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के निदेशक जुआन मैनुअल मेंडेज ने कहा, 'हमें लगता है कि अभी भी कई लोग मलबे में फंसे हैं और जिंदा हो सकते हैं। हम आखिरी व्यक्ति को ढूंढने तक काम नहीं रोकेंगे।' घायलों में गायक रुबी पेरेज भी शामिल हैं, हालांकि उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। राष्ट्रपति लुइस अबिनादर ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने इसे बड़ी त्रासदी करार देते हुए कहा कि सरकार का पहला लक्ष्य लोगों की जान बचाना है।
छत गिरने की क्या थी वजह?
सैंटो डोमिंगो की मेयर कैरोलिना मेजिया ने भी शोक जताया है। उन्होंने कहा कि शहर का आपदा प्रबंधन सक्रिय है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका कि छत गिरने की वजह क्या थी, लेकिन अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। जेट सेट क्लब देश का एक लोकप्रिय नाइटक्लब है, जहां अक्सर बड़े आयोजन होते हैं। इस हादसे ने सुरक्षा मानकों पर सवाल उठाए हैं। स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो में दिखा कि हादसे से पहले कुछ लोगों ने छत में असामान्यता देखी थी, लेकिन तब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। यह घटना पूरे देश के लिए एक झटका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।