रेखा झुनझुनवाला ने अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा यह बैंकिंग स्टॉक, खेला बड़ा दांव, 1 महीने में 8% मिला रिटर्न
- Rekha Jhunjhunwala PortFolio: दिग्गज निवेशक ने एक बड़ा दांव खेला है। उन्होंने बैंकिंग स्टॉक केनरा बैंक (Canara Bank) को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा है। बैंक के 31 मार्च 2025 तक के शेयरहोल्डिंग के डाटा के अनुसार रेखा झुनझुनवाला ने 1.46 प्रतिशत हिस्सेदारी केनरा बैंक में हासिल की है।

Rekha Jhunjhunwala PortFolio: दिग्गज निवेशक ने एक बड़ा दांव खेला है। उन्होंने बैंकिंग स्टॉक केनरा बैंक (Canara Bank) को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा है। बैंक के 31 मार्च 2025 तक के शेयरहोल्डिंग के डाटा के अनुसार रेखा झुनझुनवाला ने 1.46 प्रतिशत हिस्सेदारी केनरा बैंक में हासिल की है। इससे पहले उन्होंने दिसंबर तिमाही में केनरा बैंक के शेयरों को बेच दिया था। लेकिन तब उनकी बैंक में कुल हिस्सेदारी 1.42 प्रतिशत थी। यानी उन्होंने गिरावट के दौरान फिर से केनरा बैंक के शेयरों पर दांव खेला है। बता दें, बीते एक महीने के दौरान इस बैंकिंग स्टॉक की कीमतों में 8 प्रतिशत की तेजी आई है।
पिछला एक साल रहा है चुनौती पूर्ण
पिछला एक साल केनरा बैंक के शेयरों के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 27 प्रतिशत गिरा है। वहीं, 2025 में यह स्टॉक 11 प्रतिशत गिरा है। निवेशकों के लिए केनरा बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन काफी चिंता का विषय बना हुआ है।
इस कंपनी में से झुनझुनवाला ने घटाई हिस्सेदारी
रेखा झुनझुनवाला ने बाजार स्टाइल रिटेल में अपनी हिस्सेदारी को कम किया है। मार्च क्वार्टर में उनकी कुल हिस्सेदारी 3.39 प्रतिशत थी। वहीं, दिसंबर क्वार्टर में उनकी हिस्सेदारी 3.65 प्रतिशत थी। यानी रेखा झुनझुनवाला ने इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 0.26 प्रतिशत घटाया है। बीते एक साल में इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 22 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, 2025 में यह स्टॉक 3 प्रतिशत टूटा है।
Trendylne के डाटा के अनुसार रेखा झुनझुनवाला के पास 21 कंपनियों के शेयर हैं। जिनकी कुल वैल्यू 18000 करोड़ रुपये से अधिक का है। रेखा झुनझुनवाला की टाटा कम्युनिकेशन, क्रिसिल, फेडरल बैंक, टाटा मोटर्स जैसी कंपनियों में हिस्सेदारी है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।