Nasirganj Market Faces Waste Management Crisis Amid Disease Control Campaign कूड़े से पटी नाली, सड़क तक फैला कूड़ा, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsNasirganj Market Faces Waste Management Crisis Amid Disease Control Campaign

कूड़े से पटी नाली, सड़क तक फैला कूड़ा

Shravasti News - संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत लोगों को सफाई के लिए जागरूक किया जा रहा है, लेकिन नासिरगंज बाजार में सड़क किनारे कूड़े का ढेर लगा है। इससे जलनिकासी की समस्या बढ़ सकती है और संक्रामक बीमारियों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीTue, 8 April 2025 05:38 PM
share Share
Follow Us on
कूड़े से पटी नाली, सड़क तक फैला कूड़ा

गिरंटबाजार, संवाददाता। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत लोगों को साफ सफाई के लिए जागरूक किया जा रहा है। वहीं नासिरगंज बाजार में सड़क किनारे कूड़े का ढेर लगा हुआ है। साथ ही कूड़े से नाली पटी हुई है इससे बरसात में जलनिकासी की समस्या होगी। विकास क्षेत्र जमुनहा के ग्राम पंचायत महादेवा नासिरगंज के कस्बा नासिरगंज बाजार में सफाई व्यवस्था बेपटरी चल रही है। यहां सड़क किनारे कूड़ा डम्प किया जा रहा है। कूड़ा सड़क तक फैला हुआ है इससे मौके पर गंदगी की स्थिति बनी हुई है। कूड़े व गंदगी की वजह से मच्छरों की भरमार है और इससे संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। इतना ही नहीं जलनिकासी के लिए बनी नाली में ही कूड़ा डम्प किया जा रहा है। इससे नाली कूड़े से पटी हुई है। आने वाले बरसात के दिनों में जलनिकासी नहीं होगी इससे लोगों को समस्या का समाना करना पड़ेगा। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत लोगों को तो साफ सफाई के लिए जागरूक किया गया। लेकिन इसका असर सफाई कर्मियों पर नहीं दिख रहा है। नासिरगंज में सड़क किनारे व नाली में डम्प कूडा सफाई कमी की लापरवाही का नतीजा है। बाजार के लोग अपने घरों से निकलने वाला कूड़ा नाली में ही फेंक जाते हैं। लेकिन उस कूड़े का उठाया नहीं जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।