good news came from japan after black monday asian market rebound ब्लैक मंडे के बाद जापान से आई अच्छी खबर, एशियन मार्केट में लौटी रौनक, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़good news came from japan after black monday asian market rebound

ब्लैक मंडे के बाद जापान से आई अच्छी खबर, एशियन मार्केट में लौटी रौनक

  • Share Market Update: अच्छी खबर जापान से आ रही है। निक्केई 225 इंडेक्स 5.81% बढ़कर 32,946.50 पर पहुंच गया, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स 6.20% की बढ़त के साथ 2,430.48 पर कारोबार कर रहा था। कोरिया का कोस्पी इंडेक्स भी लगभग 2% ऊपर था।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 April 2025 06:36 AM
share Share
Follow Us on
ब्लैक मंडे के बाद जापान से आई अच्छी खबर, एशियन मार्केट में लौटी रौनक

दुनिया भर के शेयर बाजारों के लिए सोमवार ब्लैक मंडे साबित हुआ था। शेयर बाजारों के प्रमुख सूचकांक और तेल की कीमतों में भारी गिरावट आई थी। हालांकि, ट्रंप ने सोमवार को फिर कहा कि वह टैरिफ लागू करने से रुकने वाले नहीं हैं। इस बीच अच्छी खबर जापान से आ रही है। एपी के मुताबिक टोक्यो का निक्केई इंडेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में लगभग 6% चढ़ गया, जबकि सोमवार को यह 7.8% गिरा था।

एशियन मार्केट में लौटी रौनक

निक्केई 225 इंडेक्स 5.81% (1,809.92 अंक) बढ़कर 32,946.50 पर पहुंच गया, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स 6.20% (141.82 अंक) की बढ़त के साथ 2,430.48 पर कारोबार कर रहा था। कोरिया का कोस्पी इंडेक्स भी लगभग 2% ऊपर था।

ये भी पढ़ें:शेयर मार्केट में ब्लैक मंडे, 2226 अंक की गिरावट के साथ सेंसेक्स हुआ बंद

वॉल स्ट्रीट का कैसा रहा हाल

अमेरिकी शेयर मार्केट में सोमवार को गिरावट रही। हालांकि, यह गिरावट शुक्रवार के मुकाबले कुछ भी नहीं थी। डाऊ जोंस 0.91 पर्सेंट या 349 अंक टूटकर 37965 पर बद हुआ। एसएंडपी में 0.22 पर्सेंअ की गिरावट रही। यह महज 11 अंक नीचे 5062 पर बंद हुआ। नैस्डैक मामूली बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ।

टैरिफ ने दुनिया की अर्थव्यवस्था को हिलाया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले हफ्ते व्यापक टैरिफ लगाकर दुनिया की अर्थव्यवस्था को हिला दिया था, जिससे वैश्विक मंदी का डर बढ़ गया है। यहां तक कि उनकी अपनी रिपब्लिकन पार्टी ने भी इसकी आलोचना की है।

येन की कमजोरी के कारण बाजार को सहारा

वहीं, ब्रोकरेज हाउस मोनेक्स ने कहा कि "एनवीडिया के स्थिर होने और फिलाडेल्फिया सेमीकंडक्टर इंडेक्स (एसओएक्स) में 2.7% की बढ़त से जापान के सेमीकंडक्टर कंपनियों के शेयरों में खरीदारी बढ़ सकती है। येन की कमजोरी के कारण भी बाजार को सहारा मिल रहा है।"

मोनेक्स ने कहा कि "अमेरिकी प्रशासन और ट्रंप खुद टैरिफ रोकने की खबरों को खारिज कर रहे हैं, जिससे चिंताएं बनी हुई हैं।" इस बीच, जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने सोमवार देर रात कहा कि उन्होंने ट्रंप के साथ बातचीत की है और टैरिफ पर और चर्चा करने पर सहमति बनी है। मोनेक्स ने कहा कि "टैरिफ के कारण बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है।"

निप्पॉन स्टील के शेयर 11% चढ़े

टोक्यो बाजार में निप्पॉन स्टील के शेयर 11% चढ़ गए, क्योंकि ट्रंप ने यूएस स्टील के अधिग्रहण की समीक्षा शुरू कर दी है। इस डील को पहले ट्रंप के पूर्ववर्ती जो बाइडेन ने राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर रोक दिया था। सोमवार को यूएस स्टील के शेयर न्यूयॉर्क में 16% ऊपर बंद हुए थे।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।