हर शेयर पर डिविडेंड, रेवेन्यू में उछाल, इस सरकारी कंपनी पर दांव लगाने की मची होड़
- Mazagon Dock share: सरकारी कंपनी- मझगांव डॉक के बोर्ड ने मंगलवार को ₹3 प्रति शेयर के अपने दूसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दे दी है और इसके लिए रिकॉर्ड तिथि 16 अप्रैल तय की गई है।

Mazagon Dock share: सरकारी कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने अपने निवेशकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है। मझगांव डॉक के बोर्ड ने मंगलवार को ₹3 प्रति शेयर के अपने दूसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दे दी है और इसके लिए रिकॉर्ड तिथि 16 अप्रैल तय की गई है। इस खबर के बीच मंगलवार को मझगांव डॉक के शेयर को खरीदने की लूट मच गई। सप्ताह के दूसरे दिन शेयर करीब 5 फीसदी चढ़कर 2446 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। इस डिफेंस स्टॉक में दो वर्षों में 701% की वृद्धि हुई है और तीन वर्षों में 1964% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
कंपनी ने राजस्व की दी जानकारी
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने राजस्व के बारे में जानकारी दी है। कंपनी ने बताया कि वित्तीय वर्ष के लिए मझगांव डॉक का अनंतिम राजस्व पिछले वर्ष की तुलना में 12% बढ़कर ₹10776 करोड़ हो गया, जो पिछले वर्ष के ₹9466 करोड़ के आंकड़े से अधिक है।
सरकार ने लॉन्च किया था ऑफर फॉर सेल
सरकार द्वारा इस डिफेंस कंपनी में कुछ हिस्सेदारी बेचने के लिए लॉन्च किए गए ऑफर फॉर सेल (OFS) के कारण चर्चा में है। बीते शुक्रवार को ऑफर किए गए शेयरों की तुलना में गैर-खुदरा हिस्से में 1.4 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन हुआ। हालांकि, सोमवार को शेयर में तेज गिरावट देखी गई, जिसके बाद शेयर OFS फ्लोर प्राइस ₹2,525 प्रति शेयर से नीचे गिर गया। दिसंबर तिमाही के अंत में मझगांव डॉक में सरकार की 84.8% हिस्सेदारी थी।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।