अडानी समूह की इस कंपनी ने दी कारोबार को लेकर बड़ी जानकारी, शेयर खरीदने की होड़
- Adani group stock: अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज शुरुआती कारोबार में ही 4% तक चढ़कर 1155.55 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।

Adani group stock: अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज शुरुआती कारोबार में ही 4% तक चढ़कर 1155.55 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऐलान है। दरअसल, अरबपति उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसने श्रीलंका में कोलंबो वेस्ट इंटरनेशनल टर्मिनल पर अपना परिचालन शुरू कर दिया है।
कंपनी ने दी यह जानकारी
अडानी पोर्ट ने बयान में कहा कि सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत विकसित सीडब्ल्यूआईटी का संचालन एक संघ द्वारा किया जाता है - जिसमें 35 साल के निर्माण, संचालन और हस्तांतरण (बीओटी) समझौते के तहत भारत का सबसे बड़ी बंदरगाह संचालक एपीएसईज़ेड, प्रमुख श्रीलंकाई समूह जॉन कील्स होल्डिंग्स पीएलसी और श्रीलंकाई बंदरगाह प्राधिकरण शामिल हैं। बयान के अनुसार, कोलंबो वेस्ट इंटरनेशनल टर्मिनल (सीडब्ल्यूआईटी) परियोजना 80 करोड़ डॉलर के महत्वपूर्ण निवेश का प्रतिनिधित्व करती है और इसमें 1,400 मीटर की लंबाई और 20 मीटर की गहराई है, जिससे टर्मिनल सालाना लगभग 32 लाख बीस-फुट समकक्ष इकाइयों (टीईयू) को संभालने में सक्षम है। बयान में कहा गया है कि यह कोलंबो का पहला पूर्णतः स्वचालित गहरे पानी का टर्मिनल है, जिसे कार्गो हैंडलिंग क्षमताओं को बढ़ाने, पोत के वापसी के समय में सुधार करने तथा दक्षिण एशिया में बंदरगाह के एक प्रमुख ट्रांसशिपमेंट हब के रूप में इसकी स्थिति को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
क्या है अन्य डिटेल
अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा कि सीडब्ल्यूआईटी में परिचालन की शुरुआत भारत और श्रीलंका के बीच क्षेत्रीय सहयोग में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। उन्होंने कहा, ‘‘यह टर्मिनल न केवल हिंद महासागर में व्यापार के भविष्य का प्रतिनिधित्व करता है, बल्कि इसकी शुरुआत श्रीलंका के लिए भी एक गौरवपूर्ण क्षण है, जो इसे वैश्विक समुद्री मानचित्र पर मजबूती से स्थापित करता है।’’ उन्होंने कहा कि सीडब्ल्यूआईटी परियोजना स्थानीय स्तर पर हजारों प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियों का सृजन करेगी तथा द्वीपीय राष्ट्र के लिए अपार आर्थिक मूल्य खोलेगी। जॉन कील्स समूह के चेयरमैन कृष्ण बालेंद्र ने कहा, ‘‘हमें भरोसा है कि यह परियोजना क्षेत्र में वैश्विक व्यापार और संपर्क को बढ़ाएगी।’’ बता दें कि एपीएसईजेड वैश्विक रूप से विविधीकृत अडानी समूह का एक हिस्सा है।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।