Smallcap stock under 50 rupees paisalo digital share surges huge today lic sbi also have big stake ₹30 के शेयर को खरीदने की होड़, LIC के पास हैं 84 लाख और SBI के पास 6 करोड़ शेयर, ₹2700 करोड़ जुटाएगी कंपनी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Smallcap stock under 50 rupees paisalo digital share surges huge today lic sbi also have big stake

₹30 के शेयर को खरीदने की होड़, LIC के पास हैं 84 लाख और SBI के पास 6 करोड़ शेयर, ₹2700 करोड़ जुटाएगी कंपनी

  • Smallcap under ₹50: कंपनी के शेयर आज 5% तक चढ़कर 31.88 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इसका पिछला बंद प्राइस 30.50 रुपये था। बता दें कि कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे एक पॉजिटिव खबर है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 April 2025 02:06 PM
share Share
Follow Us on
₹30 के शेयर को खरीदने की होड़, LIC के पास हैं 84 लाख और SBI के पास 6 करोड़ शेयर, ₹2700 करोड़ जुटाएगी कंपनी

Smallcap under ₹50: एलआईसी और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस द्वारा सपोर्टेड स्मॉलकैप गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) पैसालो डिजिटल के शेयरों (Paisalo Digital Ltd) में आज मंगलवार को गजब की तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर आज 5% तक चढ़कर 31.88 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इसका पिछला बंद प्राइस 30.50 रुपये था। बता दें कि कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे एक पॉजिटिव खबर है। दरअसल, कंपनी ने फंड जुटाने की योजना और बोर्ड स्तर पर कई बदलावों को लेकर ऐलान किए हैं।

कंपनी जुटाएगी ₹2,700 करोड़ तक फंड

पैसालो डिजिटल के बोर्ड मेंबर ने इक्विटी शेयरों, विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बॉन्ड (FCCB) और अन्य इलिजिबल सिक्योरिटीज के जरिए से ₹2,700 करोड़ तक जुटाने के लिए मंजूरी दे दी है। यह फंड एक या एक से अधिक किस्तों में तरजीही आवंटन, निजी प्लेसमेंट और योग्य संस्थागत प्लेसमेंट (QIP) जैसे साधनों के माध्यम से जुटाई जाएगी। फंड जुटाने की प्रक्रिया शेयरधारक और रेगुलेटरी अप्रूवल के अधीन होगी।

ये भी पढ़ें:41% टूटने के बाद टाटा के इस शेयर पर ब्रोकरेज अलर्ट, पोर्टफोलियो से घटाने की सलाह
ये भी पढ़ें:रेंग रहा टाटा का यह शेयर, एक्सपर्ट दे रहे बेच कर निकलने की सलाह, ₹136 है भाव

बोर्ड में फेरबदल की घोषणा

कंपनी ने विनोद कुमार को निदेशक के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की और शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन कार्यकारी निदेशक के रूप में उनकी प्रमोशन का प्रस्ताव रखा। बोर्ड ने निशा जॉली को पांच साल के दूसरे कार्यकाल के लिए गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक के रूप में फिर से नियुक्त करने की भी सिफारिश की। इसके अलावा जितेंद्र कुमार ओझा को एक अन्य गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त करने का प्रस्ताव दिया गया है। इसके अलावा बोर्ड ने शुक्रवार, 2 मई, 2025 को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पहली असाधारण आम बैठक (ईजीएम) बुलाने को मंजूरी दी। शेयरधारक पात्रता के लिए रिकॉर्ड तिथि 25 अप्रैल, 2025 निर्धारित की गई है। NSDL के माध्यम से रिमोट ई-वोटिंग मंगलवार, 29 अप्रैल, 2025 से गुरुवार, 1 मई, 2025 तक खुली रहेगी।

एलआईसी, एसबीआई की हिस्सेदारी

बता दें कि दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही के लिए बीएसई डेटा के अनुसार, लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (एलआईसी) के पास पैसालो डिजिटल में 1.35 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी 84,73,644 शेयर है, जबकि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के पास काफी अधिक 9.87 प्रतिशत हिस्सेदारी है। यह 6,21,14,267 शेयरों के बराबर है। पैसालो डिजिटल का स्टॉक पिछले साल अप्रैल में ₹86.82 के अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 63 प्रतिशत से अधिक नीचे कारोबार कर रहा है। पिछले एक साल में स्मॉलकैप स्टॉक में 58 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। अकेले अप्रैल में, यह लगभग 10 प्रतिशत नीचे है, जो लगातार पांचवें महीने गिरावट का संकेत है। मार्च में स्टॉक में 8 प्रतिशत, फरवरी में 14 प्रतिशत, जनवरी में 13 प्रतिशत और दिसंबर में 2.4 प्रतिशत की गिरावट आई। ईटी ने एनालिस्ट के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया है कि कंपनी के शेयर 74 रुपये तक पहुंच सकते हैं।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।