भारी डिमांड में हैं इस रियल एस्टेट कंपनी के प्रोजेक्ट, शेयर पर दांव लगाने की होड़
- लोढ़ा ब्रांड के तहत संपत्तियां बेचने वाली मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड की पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में बिक्री बुकिंग में 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और यह रिकॉर्ड 4,810 करोड़ रुपये रही है।

सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार में जबरदस्त रिकवरी आई और इस दौरान रियल एस्टेट की दिग्गज कंपनी- मैक्रोटेक डेवलपर्स के शेयरों को खरीदने की लूट सी मच गई। बीते सोमवार को शानदार कारोबारी अपडेट देने के बाद मंगलवार को ट्रेडिंग के दौरान मैक्रोटेक डेवलपर्स के शेयर करीब 4 फीसदी उछाल के साथ 1149 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। इसी साल 17 मार्च को शेयर 1,036 रुपये के निचले स्तर पर आ गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो भी है। जून 2024 में शेयर की कीमत 1,648 रुपये तक पहुंच गई थी, जो शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है।
चौथी तिमाही की बिक्री बुकिंग में उछाल
लोढ़ा ब्रांड के तहत संपत्तियां बेचने वाली मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड की पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में बिक्री बुकिंग में 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और यह रिकॉर्ड 4,810 करोड़ रुपये रही है। इसका मुख्य कारण घरों की मजबूत मांग है, जिससे कंपनी को अपने वार्षिक बिक्री पूर्व लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिली। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी की बिक्री बुकिंग 4,230 करोड़ रुपये थी। मैक्रोटेक डेवलपर्स ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की बिक्री बुकिंग 21 प्रतिशत बढ़कर 17,630 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वर्ष में 14,520 करोड़ रुपये थी।
सबसे अच्छी तिमाही प्री-सेल
कंपनी ने बताया कि हमने 4,810 करोड़ रुपये की अपनी सर्वश्रेष्ठ तिमाही प्री-सेल हासिल की, जो सालाना आधार पर 14 प्रतिशत की वृद्धि है। इसके साथ, हमने वित्त वर्ष 2024-25 में 17,630 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग हासिल की है, जो हमारे वित्त वर्ष 2024-25 के अनुमान से अधिक है। बिक्री बुकिंग का एक बड़ा हिस्सा आवासीय संपत्तियों से आया। मैक्रोटेक डेवलपर्स ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में ग्राहकों से संग्रह 26 प्रतिशत बढ़कर 4,440 करोड़ रुपये हो गया। वर्ष 2024-25 में ग्राहकों से संग्रह 29 प्रतिशत बढ़कर 14,490 करोड़ रुपये रहा। लोढ़ा ब्रांड के तहत संपत्तियां बेचने वाली मैक्रोटेक डेवलपर्स देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है।
एक्सपर्ट का अनुमान
घरेलू ब्रोकरेज नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने शेयर पर अपनी 'खरीद' कॉल को बरकरार रखा, हालांकि, ब्रोकरेज ने अपने टारगेट प्राइस को 1,703 रुपये से घटाकर 1,582 रुपये प्रति शेयर कर दिया। जेएम फाइनेंशियल ने भी 1,480 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ अपनी 'खरीद' रेटिंग को बरकरार रखा है।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।