87% टूटकर 147 रुपये पर आया यह शेयर, 10 महीने पहले 1125 रुपये था शेयर का दाम
- जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से 87% लुढ़क गए हैं। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर 24 जून 2024 को 1125.75 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर मंगलवार 8 अप्रैल 2025 को 147.55 रुपये पर जा पहुंचे हैं।

कभी मल्टीबैगर कहे जाने वाले जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर लगातार लुढ़क रहे हैं। सोलर पावर बिजनेस से जुड़ी कंपनी के शेयर मंगलवार को 5 पर्सेंट और टूटकर 147.55 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में सोमवार को भी 5% की गिरावट आई थी। एक महीने में जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में 51 पर्सेंट से अधिक की गिरावट आई है। वहीं, अपने 52 हफ्ते के हाई लेवल से कंपनी के शेयर 87 पर्सेंट टूट गए हैं। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर 24 जून 2024 को 1125.75 रुपये पर थे, जो कि 8 अप्रैल 2025 को 147.55 रुपये पर जा पहुंचे हैं।
छह महीने में शेयरों में 81% से ज्यादा की गिरावट
जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में छह महीने में 81.65 पर्सेंट की गिरावट आई है। कंपनी के शेयर 8 अक्टूबर 2024 को 804.20 रुपये पर थे। सोलर पावर बिजनेस से जुड़ी कंपनी के शेयर 8 अप्रैल 2025 को 147.55 रुपये पर जा पहुंचे हैं। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 81 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, पिछले दो महीने में जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर 80 पर्सेंट टूट गए हैं। कंपनी के शेयर 7 फरवरी 2025 को 736.10 रुपये पर थे, जो कि 8 अप्रैल 2025 को 147.55 रुपये पर पहुंच गए हैं।
29 ट्रेडिंग सेशंस में केवल दो सेशन में उछले कंपनी के शेयर
जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) के शेयर 21 फरवरी 2025 के बाद से 29 ट्रेडिंग सेशंस में केवल दो सेशन में उछले हैं। कंपनी के शेयर 19 मार्च को 5 पर्सेंट के अपर सर्किट पर रहे। वहीं, 3 अप्रैल को जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में 3 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली। कंपनी ने पिछले कुछ सालों में अपने निवेशकों को दो बार बोनस शेयर का तोहफा दिया है। जेनसोल इंजीनियरिंग ने अक्टूबर 2023 में अपने शेयरहोल्डर्स को 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर बांटे। इससे पहले, कंपनी ने अक्टूबर 2021 में निवेशकों को 1:3 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।