Rakesh Jhunjhunwala favorite stock Titan rallied over 6 Percent after Strong business update of March quarter झुनझुनवाला का फेवरिट स्टॉक बना रॉकेट, बिजनेस अपडेट के बाद तूफानी तेजी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rakesh Jhunjhunwala favorite stock Titan rallied over 6 Percent after Strong business update of March quarter

झुनझुनवाला का फेवरिट स्टॉक बना रॉकेट, बिजनेस अपडेट के बाद तूफानी तेजी

  • टाइटन के शेयर 6% से ज्यादा चढ़कर 3222 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह उछाल मार्च 2025 तिमाही के मजबूत बिजनेस अपडेट के बाद आया है। मार्च तिमाही में कंपनी के सभी वर्टिकल्स के रेवेन्यू में सालाना 25% की ग्रोथ देखने को मिली है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 April 2025 10:43 AM
share Share
Follow Us on
झुनझुनवाला का फेवरिट स्टॉक बना रॉकेट, बिजनेस अपडेट के बाद तूफानी तेजी

Titan Share Price: दिग्गज इनवेस्टर रहे राकेश झुनझुनवाला के फेवरिट स्टॉक टाइटन में तूफानी तेजी आई है। टाइटन के शेयर मंगलवार को 6 पर्सेंट से ज्यादा उछलकर 3222 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयर सोमवार 7 अप्रैल को 52 हफ्ते के नए निचले स्तर 2947.55 रुपये पर पहुंच गए थे। टाइटन के शेयरों में यह तेज उछाल मार्च 2025 तिमाही के मजबूत बिजनेस अपडेट के बाद आया है। मार्च तिमाही में कंपनी के सभी वर्टिकल्स के रेवेन्यू में सालाना 25 पर्सेंट की ग्रोथ देखने को मिली है। झुनझुनवाला फैमिली का टाइटन पर बड़ा दांव है। राकेश झुनझुनवाला का 14 अगस्त 2022 को निधन हो गया था।

टाइटन ने जोड़े 72 नए स्टोर्स
टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन ने मार्च 2025 तिमाही में 72 नेट स्टोर्स जोड़े हैं और कंपनी का टोटल कंसॉलिडेटेड रिटेल नेटवर्क 3312 स्टोर्स का हो गया है। मार्च तिमाही में टाइटन की ज्वैलरी डिवीजन में सालाना 24 पर्सेंट की ग्रोथ देखने को मिली है। सोने की कीमतों में आए उछाल का इसमें बड़ा योगदान रहा। प्लेन गोल्ड ज्वैलरी में 27 पर्सेंट, जबकि गोल्ड क्वॉइन की सेल्स में 65 पर्सेंट का उछाल आया। वहीं, कंपनी के वॉचेज एंड वियरेबल्स डिवीजन में सालाना आधार पर 20 पर्सेंट की ग्रोथ दर्ज की गई है। आईकेयर सेगमेंट में 18 पर्सेंट की मजबूत ग्रोथ देखने को मिली है। टाइटन के फ्रेग्रेंस पोर्टफोलियो में सालाना आधार पर 26 पर्सेंट की ग्रोथ दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें:1 साल में 184% का रिटर्न, अब बोनस शेयर देने की तैयारी में कंपनी

झुनझुनवाला फैमिली का टाइटन पर बड़ा दांव
रेखा झुनझुनवाला के पास टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन के 95,40,575 शेयर हैं। टाइटन में रेखा झुनझुनवाला की 1.08 पर्सेंट हिस्सेदारी है। वहीं, एस्टेट ऑफ लेट राकेश झुनझुनवाला के पास टाइटन के 3,61,72,895 शेयर हैं। शेयरहोल्डिंग का यह डेटा दिसंबर 2024 तिमाही तक का है। इसके अलावा, देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) के पास टाइटन के 1,92,86,590 शेयर हैं। टाइटन में बीमा कंपनी की 2.17 पर्सेंट हिस्सेदारी है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।