Renewable Energy Company Waaree Renewable Share zoomed 46000 Percent in 5 year now company debuts in NSE 46000% उछल गए हैं सोलर कंपनी के शेयर, अब NSE में हुई कंपनी की एंट्री, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Renewable Energy Company Waaree Renewable Share zoomed 46000 Percent in 5 year now company debuts in NSE

46000% उछल गए हैं सोलर कंपनी के शेयर, अब NSE में हुई कंपनी की एंट्री

  • वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज ने अनाउंस किया है कि वह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट हो गई है। कंपनी के शेयर बुधवार को NSE में गिरावट के साथ 853.90 रुपये पर बंद हुए। कंपनी के शेयरों में पांच साल में 46000% से अधिक की तेजी आई है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 April 2025 05:18 PM
share Share
Follow Us on
46000% उछल गए हैं सोलर कंपनी के शेयर, अब NSE में हुई कंपनी की एंट्री

सोलर ईपीसी और रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज ने बुधवार को अनाउंस किया है कि वह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट हो गई है। कंपनी के शेयर बुधवार को NSE में गिरावट के साथ 853.90 रुपये पर बंद हुए। कंपनी के शेयरों ने इंट्राडे के दौरान 884.95 रुपये के हाई लेवल को छुआ। BSE में वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयर 856.70 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले पांच साल में 46000 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है।

1.85 रुपये से 850 रुपये के पार पहुंचे सोलर कंपनी के शेयर
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयरों ने पिछले पांच साल में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। सोलर कंपनी के शेयर पिछले पांच साल में 46208 पर्सेंट उछल गए हैं। वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयर 9 अप्रैल 2020 को 1.85 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 9 अप्रैल 2025 को बीएसई में 856.70 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3037.75 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 732.05 रुपये है।

ये भी पढ़ें:121 करोड़ रुपये के ऑर्डर, रेलटेल से डील, 87 रुपये के पार नवरत्न कंपनी के शेयर

तीन साल में 1000% से ज्यादा चढ़े कंपनी के शेयर
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयर पिछले तीन साल में 1064 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 8 अप्रैल 2022 को 73.58 रुपये पर थे। सोलर कंपनी के शेयर 9 अप्रैल 2025 को बीएसई में 856.70 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले दो साल में वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 424 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, पिछले एक साल में कंपनी के शेयर 52 पर्सेंट टूट गए हैं। पिछले 6 महीने में वारी रिन्यूएबल के शेयरों में 49 पर्सेंट से अधिक की गिरावट आई है।

ये भी पढ़ें:88% लुढ़क गया यह मल्टीबैगर, 1125 रुपये से टूटकर 140 रुपये पर आया शेयर का दाम

शेयरों का बंटवारा भी कर चुकी है कंपनी
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज (Waaree Renewable Technologies) अपने शेयरों का भी बंटवारा कर चुकी है। कंपनी ने मार्च 2024 में अपने शेयर को 5 टुकड़ों में बांटा है। सोलर पावर कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में बांटा।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।