Tehri Police Arrest Cyber Fraudster from Dhanbad for 18 Lakhs Scam पुलिस ने 18 लाख के ठग के धनबाद से किया गिरफ्तार, Kotdwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsTehri Police Arrest Cyber Fraudster from Dhanbad for 18 Lakhs Scam

पुलिस ने 18 लाख के ठग के धनबाद से किया गिरफ्तार

टिहरी पुलिस ने धनबाद झारखंड से 18 लाख रूपये की साइबर ठगी करने वाले ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 35 लाख से अधिक की सामग्री भी बरामद की गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारWed, 9 April 2025 05:22 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस ने 18 लाख के ठग के धनबाद से किया गिरफ्तार

टिहरी पुलिस ने धनबाद झारखंड से 18 लाख रुपये की साइबर ठगी करने वाले ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 35 लाख से अधिक की सामग्री भी बरामद की गई। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जौनपुर ब्लॉक के बंग्लों की कांडी गांव निवासी पवित्र देवी थाना कैंपटी को तहरीर देकर बताया कि उसके साथ 16 अगस्त 2024 को 18 लाख से अधिक की ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई है। बताया कि 4 जून 2024 को कनाडा निवास बताने वाले मनीष चौधरी के साथ उसकी बातचीत और दोस्ती हुई। अभियुक्त ने कहा कि वह सोने की ज्वेलरी भेजेगा। 25 जून को मुंबई एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारी ने महिला को बताया कि उसका 38 लाख रुपये का पार्सल आया है। जिसे छुड़ाने के लिए कस्टम फीस लगेगी। झांसे में आकर महिला ने कुल 18 लाख जमा कराए। 16 सितंबर को प्रकरण की जांच साइबर सेल को सौंपी। जांच में पाया कि कई खातों व यूपीआई के माध्यम से धनराशि जमा कराई गई। जिसमें मध्यप्रदेश के भोपाल और बिहार के लखीसराय के दो मुख्य खाते शामिल हैं। भोपाल में मुस्कान साहू के नाम से खाता नंबर मिला। उसने पैसे 4 अन्य खातों में ट्रांसफर कराए। जिसमें धनबाद का एक साइबर ठग भी शामिल है।

एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि बीते 6 अप्रैल पप्पू कुमार साव पुत्र दीप नारायण साव निवासी भूल्ली बस्ती नवाडीह थाना व जिला धनबाद झारखंड को सीजेएम कोर्ट धनबाद से ट्रांजिट रिमांड पर टिहरी लाया गया है। यह अभियुक्त अंतरराष्ट्रीय गैंग से जुड़ा है, जिसके मुख्य हैंडलर पाकिस्तान के मोबाइल नंबरों से इसको निर्देश देते हैं। उसके कब्जे कई दस्तावेज, सामान बरामद हुआ है। पुलिस टीम में साइबर सेल निरीक्षक नदीम अतहर,सीआईयू प्रभारी ओमकांत भूषण, हेड कांस्टेबल विकास सैनी, अजयवीर सैनी शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।