88% लुढ़क गया यह मल्टीबैगर, 1125 रुपये से टूटकर 140 रुपये पर आया शेयर का दाम
- जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर से 88% से अधिक लुढ़क गए हैं। कंपनी के शेयर 24 जून 2024 को 1125.75 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 9 अप्रैल 2025 को 5 पर्सेंट टूटकर 140.20 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों ने 52 हफ्ते का नया लो बनाया है।

Gensol Engineering Share Crash: जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से 88 पर्सेंट से अधिक टूट गए हैं। कंपनी के शेयर 24 जून 2024 को 1125.75 रुपये पर थे। सोलर पावर बिजनेस से जुड़ी कंपनी के शेयर 9 अप्रैल 2025 को 5 पर्सेंट के लोअर सर्किट के साथ 140.20 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों ने 52 हफ्ते का नया लो बनाया है। रेटिंग एजेंसियों इकरा (ICRA) और केयर की तरफ से जेनसोल इंजीनियरिंग की क्रेडिट रेटिंग डाउनग्रेड किए जाने के बाद से कंपनी के शेयर लगातार लुढ़क रहे हैं।
छह महीने में शेयरों में 83% से ज्यादा की गिरावट
जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर पिछले छह महीने में 83.27 पर्सेंट टूट गए हैं। कंपनी के शेयर 9 अक्टूबर 2024 को 838.10 रुपये पर थे। सोलर पावर कंपनी के शेयर 9 अप्रैल 2025 को 140.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले तीन महीने में कंपनी के शेयर 81 पर्सेंट गिर गए हैं। वहीं, इस साल अब तक जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में करीब 82 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर इस सााल की शुरुआत में 1 जनवरी 2025 को 772.90 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 9 अप्रैल 2025 को 140.20 रुपये पर जा पहुंचे हैं।
इकरा ने कही थी, कुछ डॉक्यूमेंट्स में हेरफेर की बात
क्रेडिट रेटिंग एजेंसी इकरा ने कंपनी की तरफ से डेट सर्विसिंग ट्रैक रिकॉर्ड को लेकर साझा किए गए कुछ डॉक्यूमेंट्स में स्पष्ट रूप से हेरफेर की बात कही थी। रेटिंग एजेंसी ने कंपनी की लिक्विडिटी पोजिशन और गवर्नेंस प्रैक्टिसेज को लेकर सवाल खड़े किए हैं। केयर रेटिंग्स ने भी डेट सर्विसिंग में देरी को लेकर कंपनी को डाउनग्रेड किया है। 21 फरवरी के बाद से पिछले 30 ट्रेडिंग सेशंस में से केवल 2 सेशन में कंपनी के शेयरों में उछाल देखने को मिला है। बाकी ट्रेडिंग सेशंस में कंपनी के शेयर लुढ़के हैं। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर 19 मार्च 2025 को 5 पर्सेंट के अपर सर्किट पर रहे। वहीं, 3 अप्रैल को कंपनी के शेयरों में 3 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला।