133% की तूफानी तेजी, महीने भर में 67 रुपये से 155 रुपये के पार यह छोटकू शेयर
- स्मॉलकैप कंपनी एनएसीएल इंडस्ट्रीज ने बुधवार को 52 हफ्ते का नया हाई बनाया है। कंपनी के शेयरों में एक महीने में 133 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। एनएसीएल इंडस्ट्रीज के शेयर इस अवधि में 67 रुपये से बढ़कर 155 रुपये के पार जा पहुंचे हैं।

एग्रोकेमिकल कंपनी एनएसीएल इंडस्ट्रीज के शेयरों में लगातार तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर बुधवार को 5 पर्सेंट के उछाल के साथ 156.55 रुपये पर पहुंच गए हैं। एनएसीएल इंडस्ट्रीज के शेयरों ने बुधवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बनाया है। कंपनी के शेयरों में पिछले एक महीने में 133 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। एनएसीएल इंडस्ट्रीज के शेयर इस अवधि में 67 रुपये से बढ़कर 155 रुपये के पार जा पहुंचे हैं।
53% हिस्सेदारी खरीद रही है कोरोमंडल इंटरनेशनल
मुरुगप्पा ग्रुप की कंपनी कोरोमंडल इंटरनेशनल, एग्रोकेमिकल कंपनी एनएसीएल इंडस्ट्रीज (पहले नाम नागार्जुन एग्रीकेम) में 53 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीद रही है। एनएसीएल इंडस्ट्रीज (NACL Industries) में हिस्सा खरीदने के लिए कोरोमंडल इंटरनेशनल ने 12 मार्च को डेफिनिटिव एग्रीमेंट्स पर दस्तखत किए हैं। कोरोमंडल इंटरनेशनल 76.70 रुपये प्रति शेयर के दाम पर यह हिस्सेदारी खरीद रही है। कंपनी 820 करोड़ रुपये में यह स्टेक खरीद रही है। कोरोमंडल इंटरनेशनल, कंपनी के करेंट प्रमोटर केएलआर प्रॉडक्ट्स लिमिटेड से यह शेयर खरीदेगी। एनएसीएल इंडस्ट्रीज एक क्रॉप प्रोटेक्शन कंपनी है और देश में इसका मजबूत ब्रांडेड फॉर्म्युलेशन बिजनेस है।
पांच साल में 566% चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
एनएसीएल इंडस्ट्रीज (NACL Industries) के शेयरों में पिछले पांच साल में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। इस स्मॉलकैप कंपनी के शेयर पांच साल में 566 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। एनएसीएल इंडस्ट्रीज के शेयर 9 अप्रैल 2020 को 23.50 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 9 अप्रैल 2025 को 156.55 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले दो साल में एनएसीएल इंडस्ट्रीज के शेयरों में 81 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयर 148 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 156.55 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 48.60 रुपये है।