Senco Gold Share jumped 5 Percent after March Quarter robust business Update कमजोर बाजार में रॉकेट बने सेंको गोल्ड के शेयर, 2 टुकड़ों में शेयर बांट चुकी है कंपनी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Senco Gold Share jumped 5 Percent after March Quarter robust business Update

कमजोर बाजार में रॉकेट बने सेंको गोल्ड के शेयर, 2 टुकड़ों में शेयर बांट चुकी है कंपनी

  • सेंको गोल्ड के शेयर बुधवार को BSE में 5% उछलकर 317.90 रुपये पर जा पहुंचे हैं। मार्च तिमाही और पूरे वित्त वर्ष 2025 के बिजनेस अपडेट के बाद सेंको गोल्ड के शेयरों में यह उछाल आया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 April 2025 10:02 AM
share Share
Follow Us on
कमजोर बाजार में रॉकेट बने सेंको गोल्ड के शेयर, 2 टुकड़ों में शेयर बांट चुकी है कंपनी

घरेलू बाजार में गिरावट के बावजूद सेंको गोल्ड के शेयरों में रॉकेट सी तेजी देखने को मिल रही है। जेम्स एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री से जुड़ी इस कंपनी के शेयर बुधवार को BSE में 5 पर्सेंट उछलकर 317.90 रुपये पर जा पहुंचे हैं। मार्च तिमाही और पूरे वित्त वर्ष 2025 के बिजनेस अपडेट के बाद सेंको गोल्ड के शेयरों में यह उछाल आया है। सेंको गोल्ड अपने शेयरों का भी बंटवारा कर चुकी है। कंपनी ने अपने शेयरों को 2 टुकड़ों में बांटा है।

1300 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा रेवेन्यू
ज्वैलरी कंपनी सेंको गोल्ड (Senco Gold) ने बताया है कि मार्च 2025 तिमाही में मजबूत वेडिंग सीजन डिमांड देखने को मिली है। एक साल पहले की मार्च तिमाही के मुकाबले रिटेल ग्रोथ 23 पर्सेंट और सेम स्टोर सेल्स गोल्ड 18.4 पर्सेंट रही है। सेंको गोल्ड ने अब तक का सबसे ज्यादा चौथी तिमाही का रेवेन्यू हासिल किया है। मार्च 2025 तिमाही में ज्वैलरी कंपनी का रेवेन्यू 1300 करोड़ रुपये से अधिक रहा है। कंपनी ने बताया है कि तिमाही आधार पर गोल्ड प्राइसेज 11 पर्सेंट और पिछले साल के मुकाबले 33 पर्सेंट बढ़ गए हैं। पिछले छह महीने में गोल्ड प्राइसेज में 19 पर्सेंट का उछाल आया है।

ये भी पढ़ें:ट्रंप टैरिफ की आग में स्वाहा हो रही अमेरिकी अरबपतियों की दौलत

2 महीने में 32% से ज्यादा टूट गए हैं सेंको गोल्ड के शेयर
सेंको गोल्ड के शेयर पिछले दो महीने में 32 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए हैं। जेम्स एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी के शेयर 10 फरवरी 2025 को 472.40 रुपये पर थे। सेंको गोल्ड के शेयर 9 अप्रैल 2025 को 317.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 10 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 772 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 227.70 रुपये है।

दो टुकड़ों में शेयर बांट चुकी है कंपनी
सेंको गोल्ड (Senco Gold) अपने शेयरों का भी बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) कर चुकी है। कंपनी ने अपने शेयर को दो टुकड़ों में बांटा है। कंपनी ने जनवरी 2025 में 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 5 रुपये फेस वैल्यू वाले दो शेयरों में बांटा है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।