Mobile Passport Camp in Champawat April 23-25 50 Slots Daily मोबाइल वैन से चंपावत में तीन दिन बनेंगे पासपोर्ट, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsMobile Passport Camp in Champawat April 23-25 50 Slots Daily

मोबाइल वैन से चंपावत में तीन दिन बनेंगे पासपोर्ट

देहरादून। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय चंपावत में 23 से 25 अप्रैल तक मोबाइल वैन के माध्यम से पासपोर्ट बनाएगा। प्रतिदिन 50 अप्वाइंटमेंट स्लॉट ऑनलाइन बुकिंग के लिए उपलब्ध होंगे। नए एवं रिइश्यु श्रेणी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 9 April 2025 05:22 PM
share Share
Follow Us on
मोबाइल वैन से चंपावत में तीन दिन बनेंगे पासपोर्ट

देहरादून। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की ओर से चंपावत में 23 से 25 अप्रैल तक मोबाइल वैन के माध्यम से पासपोर्ट बनाए जाएंगे। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय ने बताया कि तीन दिवसीय कैम्प के लिए 50 अप्वाइंटमेंट स्लॉट प्रतिदिन ऑनलाइन बुकिंग के लिए जल्द जारी किए जाएंगे। इस शिविर में नए एवं रिइश्यु श्रेणी के आनलाइन भरे गए पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। तत्काल श्रेणी, पीसीसी के लिए आवेदन और किसी अन्य कारण या दस्तावेज की कमी के कारण पहले से रुके आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और अधिक जानकारी के लिए आवेदक वेबसाइट www.passportindia.gov.in का होम पेज देखें। आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन भरकर, निर्धारित शुल्क जमाकर पासपोर्ट मोबाइल वैन के लिए डीएम कार्यालय श्रीखंडचौड चंपावत के लिए अप्वाइंटमेंट लेना होगा एवं लिए गए नियत दिन, समय एवं स्थान पर जरूरी कागजातों की मूलप्रति एवं उनकी स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति लेकर जांच के लिए और फोटो, उंगलियों के निशान देने के लिए उपस्थित होना होगा। बताया कि अब तक छह मोबाइल वैन कैंपों में कुल 900 ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट जारी किए गए और लगभग 650 आवेदन प्रोसेस करके पासपोर्ट जारी करने की प्रक्रिया की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।