Power company stock Transformers Rectifiers Share hits 5 percent upper circuit after business update पावर कंपनी को ₹94.17 करोड़ का मुनाफा, शेयर खरीदने टूटे निवेशक, लगा अपर सर्किट, आपका है दांव?, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Power company stock Transformers Rectifiers Share hits 5 percent upper circuit after business update

पावर कंपनी को ₹94.17 करोड़ का मुनाफा, शेयर खरीदने टूटे निवेशक, लगा अपर सर्किट, आपका है दांव?

  • Power Stock- कंपनी के शेयर में आज 5% तक का अपर सर्किट लग गया और 518.30 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इससे पहले इसका बंद प्राइस 493.65 रुपये था। बता दें कि शेयरों में इस तेजी के पीछे एक अपडेट है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 April 2025 03:29 PM
share Share
Follow Us on
पावर कंपनी को ₹94.17 करोड़ का मुनाफा, शेयर खरीदने टूटे निवेशक, लगा अपर सर्किट, आपका है दांव?

Transformers & Rectifiers Share: ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज 5% तक का अपर सर्किट लग गया और 518.30 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इससे पहले इसका बंद प्राइस 493.65 रुपये था। बता दें कि शेयरों में इस तेजी के पीछे एक अपडेट है। दरअसल, कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए अपनी चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।

कंपनी के शेयरों के हाल

सुबह के कारोबार में बीएसई पर ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स के शेयर की कीमत 4.99 प्रतिशत बढ़कर ₹518.3 प्रति शेयर हो गई थी। इसकी तुलना में, बीएसई सेंसेक्स 0.46 प्रतिशत गिरकर 73,884.92 पर था। कंपनी का मार्केट कैप ₹15,422.52 करोड़ रहा। शेयर का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर ₹650.23 प्रति शेयर और 52-सप्ताह का निम्नतम स्तर ₹247.13 प्रति शेयर रहा।

ये भी पढ़ें:मिडिल क्लास को राहत, UPI ट्रांजैक्शन लिमिट में बदलाव; RBI की बैठक में बड़े ऐलान
ये भी पढ़ें:दिग्गज कंपनी ने शेयर अब बाजार में नए नाम से कर रहे ट्रेड, निवेशकों में हड़कंप

94.17 करोड़ रुपये का मुनाफा

वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी ने 94.17 करोड़ रुपये का कर पश्चात लाभ (पीएटी) दर्ज किया, जबकि एक साल पहले यह 39.93 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन से राजस्व 676.48 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले यह 512.7 करोड़ रुपये था। कंपनी ने 20 प्रतिशत की दर से डिविडेंड की भी घोषणा की। यानी 1 रुपये प्रति शेयर 0.20 रुपये। यदि वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में डिविडेंड घोषित किया जाता है, तो एक सप्ताह के भीतर भुगतान किया जाएगा। कंपनी की एजीएम मंगलवार, 13 मई, 2025 को सुबह 11 बजे होगी।

कंपनी का कारोबार

ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (इंडिया) लिमिटेड भारत में हाई क्वालिटी वाले ट्रांसफॉर्मर और रेक्टिफायर्स का प्रमुख निर्माता और आपूर्तिकर्ता है। 1994 में स्थापित यह कंपनी पावर ट्रांसफार्मर, वितरण ट्रांसफार्मर और रेक्टीफायर्स के साथ-साथ संबंधित सेवाओं सहित उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला के डिजाइन, निर्माण और वितरण में विशेषज्ञता रखती है। यह बिजली, ऊर्जा, औद्योगिक और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों सहित विभिन्न उद्योगों को सेवाएं प्रदान करता है। पिछले एक साल में, ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स के शेयरों में 99 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि सेंसेक्स में 1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।