Zomato share trading on bse nse new name Eternal Ltd Share down 2 4 percent today दिग्गज कंपनी ने शेयर अब बाजार में नए नाम से कर रहे ट्रेड, निवेशकों में हड़कंप, बेचने लगे शेयर, ₹210 पर आया भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Zomato share trading on bse nse new name Eternal Ltd Share down 2 4 percent today

दिग्गज कंपनी ने शेयर अब बाजार में नए नाम से कर रहे ट्रेड, निवेशकों में हड़कंप, बेचने लगे शेयर, ₹210 पर आया भाव

  • Eternal Ltd Share: कंपनी के आज से स्टॉक एक्सचेंजों पर आधिकारिक तौर पर अपना नाम बदलकर 'इटरनल लिमिटेड' कर लिया है। कंपनी ने कहा कि नाम में बदलाव कॉर्पोरेट यूनिट के लिए है और इससे उसके ब्रांड या ऐप की पहचान पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 April 2025 01:28 PM
share Share
Follow Us on
दिग्गज कंपनी ने शेयर अब बाजार में नए नाम से कर रहे ट्रेड, निवेशकों में हड़कंप, बेचने लगे शेयर, ₹210 पर आया भाव

Eternal Ltd Share: फूड डिलीवरी दिग्गज जोमैटो के शेयर (Zomato share) आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के आज से स्टॉक एक्सचेंजों पर आधिकारिक तौर पर अपना नाम बदलकर 'इटरनल लिमिटेड' कर लिया है। यानी कि अब आप बीएसई और एनएसई पर जोमैटो के शेयर इटरनल के नाम से देख सकते हैं। नए नाम से शेयर ट्रेडिंग से निवेशकों में हड़कंप मच गया और यह शेयर कारोबार के दौरान 2.4% तक गिरकर 210 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गया था।

20 मार्च को कंपनी ने नाम बदलने का किया था ऐलान

बता दें कि जौमेटो ने 20 मार्च को नाम बदलने को लेकर ऐलान किया था और कहा था कि कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) ने नाम परिवर्तन को अप्रूवल कर दिया है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी रजिस्ट्रार, कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ("MCA") ने 20 मार्च, 2025 से कंपनी का नाम "ज़ोमैटो लिमिटेड" से बदलकर "इटरनल लिमिटेड" करने को मंजूरी दे दी है।" इस बदलाव के साथ ही, NSE और BSE दोनों पर Zomato का स्टॉक सिंबल Zomato से बदलकर Eternal हो गया।

ये भी पढ़ें:मिडिल क्लास को राहत, UPI ट्रांजैक्शन लिमिट में बदलाव; RBI की बैठक में बड़े ऐलान

क्यों रखा गया है यह नाम

बता दें कि यह रीब्रांडिंग अलग-अलग कारोबारी सेक्टर्स में कंपनी के डेवलपमेंट के साथ तालमेल बिठाती है, जैसे Zomato (फूड डिलिवरी), Blinkit (क्विक कॉमर्स), Hyperpure (B2B सप्लाई), और District (डाइनिंग आउट और रेस्तरां सेवाएं)। कंपनी ने कहा कि नाम में बदलाव कॉर्पोरेट यूनिट के लिए है और इससे उसके ब्रांड या ऐप की पहचान पर कोई असर नहीं पड़ेगा। जोमैटो अपनी कॉर्पोरेट वेबसाइट को भी zomato.com से बदलकर eternal.com कर देगी।

ये भी पढ़ें:फेस वेरिफिकेशन से जनरेट हो जाएगा UAN नंबर, EPFO का बड़ा फैसला

शेयर पर एक्सपर्ट की राय

लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अंशुल जैन ने कहा कि जोमैटो के शेयर की कीमत 207-210 के अपने महत्वपूर्ण सपोर्ट जोन को बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रही है। उन्होंने कहा, "207 से नीचे का ब्रेक शेयर को 199-200 के महत्वपूर्ण साप्ताहिक स्विंग लो सपोर्ट की ओर खींच सकता है। 199 से नीचे का क्लोज बेहद नकारात्मक होगा और इससे और भी ज़्यादा गिरावट के स्तर खुल सकते हैं।" एंजेल वन के अनुसार, जोमैटो के शेयर की कीमतें लगभग 2% की कटौती के साथ कारोबार कर रही हैं। ब्रोकरेज ने कहा, "कुल मिलाकर कीमतें 200 के आसपास के समर्थन आधार के साथ एक सीमा में कारोबार कर रही हैं, जो 89WEMA के साथ मेल खाता है। दूसरी ओर, 220 तत्काल प्रतिरोध है।"

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।