फार्मा कंपनी ने रिकॉल किए अमेरिका को भेजे 39 प्रॉडक्ट्स, धड़ाम हुए शेयर
- ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स के शेयर बुधवार को इंट्राडे में 7% टूटकर 1340.30 रुपये पर पहुंच गए। यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने ग्लेनमार्क फार्मा की अमेरिकी इकाई की तरफ से 39 ड्रग्स के क्लास-2 रिकॉल की घोषणा की है।

फार्मा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स के शेयर बुधवार को धड़ाम हो गए हैं। ग्लेनमार्क फार्मा के शेयर बुधवार को इंट्राडे में 7 पर्सेंट लुढ़ककर 1340.30 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट यूएस एफडीए के एक अनाउंसमेंट के बाद आई है। यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने कंपनी की अमेरिकी इकाई की तरफ से 39 ड्रग्स के क्लास-2 रिकॉल की घोषणा की है। ग्लेनमार्क फार्मा के शेयर कारोबार के आखिर में 4 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 1376.35 रुपये पर बंद हुए।
मार्च में शुरू हुआ रिकॉल
प्रॉडक्ट रिकॉल मार्च में शुरू किया गया। यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) की तरफ से इसे 8 अप्रैल 2025 में क्लास-2 के रूप में क्लासीफाइड किया गया। रिकॉल किए गए ज्यादातर प्रॉडक्ट्स ग्लेनमार्क के पीथमपुर प्लांट में मैन्युफैक्चर्ड थे। यह बात सीएनबीसी-टीवी 18 की एक रिपोर्ट में कही गई है। यूएस एफडीए वेबसाइट के मुताबिक इनमें से ज्यादातर रिकॉल, दवाओं के मार्च 2025 में अपनी एक्सपायरी डेट पर पहुंचने के कारण हुए हैं। चूंकि, प्रॉडक्ट्स एक्सपायरी पर या एक्सपायरी के करीब थे, इसलिए इन्हें रिकॉल किया गया।
छह महीने में 23% टूट गए हैं ग्लेनमार्क फार्मा के शेयर
ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स के शेयर पिछले छह महीने में 23 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। फार्मा कंपनी के शेयर 9 अक्टूबर 2024 को 1788.05 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 9 अप्रैल 2025 को 1376.35 रुपये पर बंद हुए हैं। वहीं, इस साल अब तक ग्लेनमार्क फार्मा के शेयरों में करीब 15 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर 31 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। पिछले पांच साल में ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स के शेयरों में 455 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 247.70 रुपये से बढ़कर 1370 रुपये के ऊपर पहुंच गए हैं। ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1830.05 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 985.60 रुपये है।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।