‘समाज के हर बच्चे का सम्मान हमारी जिम्मेदारी
हल्द्वानी में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में समग्र शिक्षा की ओर से विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें विभिन्न विभागों ने दिव्यांग बच्चों के लिए...

हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। समग्र शिक्षा की ओर से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों, उनके अभिभावकों और संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के लिए एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान दिव्यांग बच्चों के लिए विभिन्न विभागों की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में डाइट नैनीताल, समाज कल्याण विभाग, चिकित्सा विभाग और बाल विकास परियोजना के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। समग्र शिक्षा के जिला समन्वयक मदन मोहन जोशी ने एक्सपोजर विजिट, चिन्हांकन शिविर, उपकरण वितरण शिविर, वातावरण निर्माण शिविर और दिव्यांग छात्रवृत्तियों की जानकारी दी। डाइट के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. सुमित पांडे ने दिव्यांग बच्चों के कानूनी अधिकारों पर प्रकाश डाला। समाज कल्याण और बाल विकास परियोजना के अधिकारियों ने अपनी योजनाओं और छात्रवृत्तियों के बारे में बताया। जबकि मनोचिकित्सक डॉ. हिमांशु कांडपाल ने दिव्यांग पुनर्वास केंद्र की जानकारी दी। खंड शिक्षा अधिकारी हल्द्वानी तारा सिंह ने कहा कि हर बच्चा अपने आप में विशिष्ट है। समाज के हर व्यक्ति को दिव्यांग बच्चों के कल्याण में सहयोग करना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।