आसनसोल-पोरबंदर समर स्पेशल का परिचालन
जामताड़ा,प्रतिनिधि। ग्रीष्मकाल के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के उद्देश्य रेलवे

जामताड़ा। ग्रीष्मकाल के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के उद्देश्य रेलवे ने आसनसोल और पोरबंदर के बीच समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इस पहल का उद्देश्य बेहतर यात्रा सुविधा प्रदान करना और मौसमी भीड़ को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करना है। इन स्पेशल ट्रेन सेवाओं को शुरू करके रेलवे यात्रियों को आरामदायक और कुशल परिवहन विकल्प प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता जारी रखता है। ट्रेन संख्या 09205 पोरबंदर-आसनसोल समर स्पेशल 10.04.2025 और 17.04.2025 (दो ट्रिप) को 08:50 बजे पोरबंदर से खुलेगी और अपनी यात्रा के तीसरे दिन 06:45 बजे आसनसोल पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 09206 आसनसोल-पोरबंदर समर स्पेशल 12.04.2025 और 19.04.2025 (दो ट्रिप) को 17:45 बजे आसनसोल से खुलेगी और अपनी यात्रा के तीसरे दिन 13:45 बजे पोरबंदर पहुंचेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।