टैब पाकर खिले होनहार छात्र-छात्राओं के चेहरे
लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि ने होनहार छात्रों को टैब वितरित किए। क्लब के सदस्यों ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहायता जारी रखने का संकल्प लिया। अध्यक्ष राजेश अरोड़ा ने बताया कि आर्थिक रूप से तंग...

लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि ने क्षेत्र होनहार छात्र-छात्राओं को टैब वितरित किए। इस दौरान संस्था सदस्यों ने जनसेवा कार्यों को निरंतर जारी रखने का संकल्प भी दोहराया। कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में बरसों से संस्था लोगों की सहायता करने में जुटी है। बुधवार को रेलव रोड स्थित एक होटल में क्लब ने कार्यक्रम आयोजित किया। अध्यक्ष राजेश अरोड़ा ने कहा कि नेत्रदान, रक्तदान, शिक्षा में आर्थिक रूप से तंग छात्र-छात्राओं व स्कूलों में उपकरण आदि के वितरण का कार्य लगातार किया जा रहा है। संस्था का उद्देश्य समाज उत्थान की हर पहल में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने का है। बताया कि आर्थिक रूप से तंग होनहार छात्र-छात्राओं को उन्नत शिक्षा में सहयोग के रूप में यह टैब वितरित किए गए हैं। क्लब से जुड़े गोपाल नारंग ने बताया कि वासुदेव जयसवाल, सोनिया बिष्ट, तपस्या रावत, मुस्कान राजभर, गंगा, वर्षा, बृज नारायण, अंश भंडारी, विराट पुंडीर, प्रियांशु, तान्या ठाकुर व दीक्षा का टैब का वितरण किया गया है। मौके पर समाजसेवी हितेंद्र पंवार, विपिन चौधरी, नवदीप नागलिया, प्रभाकर पांडेय, विरेंद्र डंग, राजीव खुराना, विनय भाटियाल, पंकज चंदानी, संकेत गोयल, दीप्ति जिंदल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।