कल महावीर जयंती पर शेयर बाजार खुला रहेगा या नहीं, जानिए
- Stock Market Holiday- बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 379.93 अंक अर्थात 0.51 प्रतिशत का गोता लगाकर 73,847.15 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 136.70 अंक यानी 0.61 प्रतिशत लुढ़ककर 22399.15 अंक पर बंद हुआ।

Stock Market Holiday: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के रेपो दर में लगातार दूसरी बार कटौती करने और मॉनेटरी पॉलिसी का रुख ‘तटस्थ’ से ‘समर्थनात्मक’ करने के बावजूद ग्लोबल लेवल पर ट्रेड वॉर गहराने से घबराए निवेशकों की आईटी, रियल्टी, टेक और फोकस्ड आईटी समेत 18 समूहों में हुई भारी बिकवाली से आज शेयर बाजार गिर गया। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 379.93 अंक अर्थात 0.51 प्रतिशत का गोता लगाकर 73,847.15 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 136.70 अंक यानी 0.61 प्रतिशत लुढ़ककर 22399.15 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले कल मंगलवार को बाजार 1500 अंक तक चढ़ गया था लेकिन सोमवार को करीबन 4000 अंक तक टूट गया था। इस बीच कल गुरुवार, 10 अप्रैल को बाजार बंद रहेगा, इस दिन किसी प्रकार की कोई ट्रेडिंग नहीं होगी।
कल क्यों बंद रहेगा बाजार, जानिए
डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के कारण मंदी के डर से भारतीय शेयर बाजार में अधिक उतार-चढ़ाव के बीच कुछ बाजार निवेशक और अनुयायी इस बात को लेकर चिंतित हैं कि क्या दलाल स्ट्रीट गुरुवार को फिर से खुलेगी। यह भ्रम इसलिए है क्योंकि महावीर जयंती 2025 की तारीख 10 अप्रैल 2025 को है, यानी कल। BSE के मुताबिक, अप्रैल 2025 में तीन स्टॉक मार्केट हॉलिडे पड़ रहा है। इनमें श्री महावीर जयंती के लिए 10 अप्रैल 2025, डॉ बाबा साहेब अंबेडकर जयंती के लिए 14 अप्रैल 2025 और गुड फ्राइडे के लिए 18 अप्रैल 2025 हैं। इसका मतलब है कि भारतीय शेयर बाजार 10 अप्रैल 2025 को बंद रहेगा। दूसरे शब्दों में, गुरुवार को एनएसई और बीएसई पर कारोबारी एक्टिविटी निलंबित रहेंगी।
देखें, इस साल की शेयर बाजार की छुट्टियां की लिस्ट
2025 में शेयर बाजार की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, 2024 में 14 कारोबारी छुट्टियां होंगी। इन 14 शेयर बाजार छुट्टियों में से आखिरी कारोबारी छुट्टी ईद-उल-फितर (रमजान ईद) के लिए 31 मार्च 2025 को पड़ी थी। इसके बाद एक छुट्टी कल 10 अप्रैल 2025 को है, फिर 14 अप्रैल 2025 को डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जयंती और 18 अप्रैल 2025 को गुड फ्राइडे को बाजार बंद है। इसके अलावा आठ अवकाश हैं: 1 मई 2025 महाराष्ट्र दिवस, 15 अगस्त 2025 स्वतंत्रता दिवस, 27 अगस्त 2025 गणेश चतुर्थी, 2 अक्टूबर 2025 महात्मा गांधी जयंती, 21 अक्टूबर 2025 दिवाली/लक्ष्मी पूजन, 22 अक्टूबर 2025 दिवाली बलिप्रतिपदा, 5 नवंबर 2025 प्रकाश गुरुपर्व श्री गुरु नानक देव और 25 दिसंबर 2025 क्रिसमस।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।