Rekha Jhunjhunwala sell this stock huge expert says buy target price 400 rupees रेखा झुनझुनवाला ने बेच दिए इस कंपनी के भारी भरकम शेयर, बावजूद तूफान बना भाव, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rekha Jhunjhunwala sell this stock huge expert says buy target price 400 rupees

रेखा झुनझुनवाला ने बेच दिए इस कंपनी के भारी भरकम शेयर, बावजूद तूफान बना भाव, एक्सपर्ट बोले- खरीदो

  • Rekha Jhunjhunwala Portfolio Stock- झुनझुनवाला ने मार्च तिमाही के दौरान स्मॉल-कैप स्टॉक में अपनी हिस्सेदारी 26 आधार अंकों तक घटा दी है, जो दिसंबर तिमाही में 3.65 प्रतिशत से घटकर 3.39 प्रतिशत हो गई है। झुनझुनवाला ने 1 लाख 90 हजार से अधिक शेयर बेचे हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 April 2025 04:08 PM
share Share
Follow Us on
रेखा झुनझुनवाला ने बेच दिए इस कंपनी के भारी भरकम शेयर, बावजूद तूफान बना भाव, एक्सपर्ट बोले- खरीदो

Rekha Jhunjhunwala Portfolio Stock- बाजार स्टाइल रिटेल के शेयर बुधवार के कारोबारी सेशन में 5% तक चढ़ गए और 327 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में यह तेजी तब देखी गई जब दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला ने स्मॉल-कैप स्टॉक में अपनी हिस्सेदारी कम कर दी है। झुनझुनवाला ने मार्च तिमाही के दौरान स्मॉल-कैप स्टॉक में अपनी हिस्सेदारी 26 आधार अंकों तक घटा दी है, जो दिसंबर तिमाही में 3.65 प्रतिशत से घटकर 3.39 प्रतिशत हो गई है। झुनझुनवाला ने 1 लाख 90 हजार से अधिक शेयर बेचे हैं। ट्रेंडलाइन डेटा के मुताबिक, दिग्गज निवेशक के पास करीबन 21 स्टॉक हैं, जिनकी कुल नेटवर्थ ₹18,033 करोड़ से अधिक है।

क्या है टारगेट प्राइस

पिछले साल सितंबर में लिस्टिंग के बाद से बाजार स्टाइल रिटेल के शेयर की कीमत में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। पिछले एक साल में शेयर में 23 प्रतिशत से ज़्यादा की गिरावट आई है। हालांकि, एक महीने में शेयर में करीब 29 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है। जेएम फाइनेंशियल ने हाल ही में बाज़ार स्टाइल रिटेल पर कवरेज शुरू किया है, जिसमें इसे ‘बाय’ की सलाह दी गई है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि कंपनी वित्त वर्ष 24-27ई में मजबूत वृद्धि दर्ज करेगी, जिसमें रेवेन्यू में 30%, EBITDA में 36% और PAT में 50% की अपेक्षित CAGR होगी।

ये भी पढ़ें:पावर कंपनी को ₹94.17 करोड़ का मुनाफा, शेयर खरीदने टूटे निवेशक, लगा अपर सर्किट
ये भी पढ़ें:दिग्गज कंपनी ने शेयर अब बाजार में नए नाम से कर रहे ट्रेड, निवेशकों में हड़कंप

ब्रोकरेज की राय

जेएम फाइनेंशियल का अनुमान है कि स्टाइल बाजार का रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) और रिटर्न ऑन इन्वेस्टेड कैपिटल (RoIC) वित्त वर्ष 27 तक क्रमशः 22% और 19% तक बढ़ जाएगा, जिसे मजबूत लाभप्रदता और बेहतर कार्यशील पूंजी दक्षता का समर्थन प्राप्त होगा। जेएम फाइनेंशियल ने कहा, "हमारा मानना ​​है कि स्टाइल बाजार के कम वैल्यूएशन का यह भी एक मुख्य कारण है, क्योंकि रिपोर्ट किए गए आंकड़े ऑप्टिकली कमजोर दिखते हैं, लेकिन प्री इंड एएस आधार पर मजबूत हैं। हम स्टाइल बाजार पर खरीद रेटिंग और ₹400 के टारगेट प्राइस के साथ कवरेज शुरू करते हैं। लगातार एग्जिक्यूशन, लाभप्रदता में सुधार और कार्यशील पूंजी दिनों से स्टॉक की आगे की रेटिंग में सुधार हो सकता है।"

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।