Fire Destroys Homes of Three Villagers in Hasanadag Government Promises Aid अगलगी की घटना में तीन लोगों का घर जलकर हुआ राख, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsFire Destroys Homes of Three Villagers in Hasanadag Government Promises Aid

अगलगी की घटना में तीन लोगों का घर जलकर हुआ राख

फोटो मेराल एक: घटनास्थल पर लोगों की उमड़ी भीड़ थानांतर्गत हासनदाग गांव में बुधवार को सुबह लगभग 10 बजे अगलगी की घटना में तीन ग्रामीणों का घर जलकर राख ह

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाWed, 9 April 2025 05:43 PM
share Share
Follow Us on
अगलगी की घटना में तीन लोगों का घर जलकर हुआ राख

मेराल, प्रतिनिधि। थानांतर्गत हासनदाग गांव में बुधवार को सुबह 10 बजे तीन ग्रामीणों का घर जलकर राख हो गया। पीड़ितों में बदन चौधरी, कृष्णा चौधरी और सोमारू चौधरी शामिल हैं। जबतक आग पर काबू पाया जाता, तबतक तीनों का घर पूरी तरह जल गया था। तीनों पीड़ितों का करीब एक लाख रुपये नकद, आभूषण और घर का सारा सामान जल गया। ग्रामीणों ने बताया कि सबसे पहले बदन चौधरी के खपड़ैल घर में आग लगी। आग की लपट देखकर आसपास के लोगों ने शोर करना शुरू कर दिया। उसके बाद काफी संख्या में ग्रामीण जमा होकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। ग्रामीणों ने तत्काल उसकी सूचना अंचल अधिकारी यशवंत नायक और थाना प्रभारी को दी। थाना प्रभारी ने अग्निशमन विभाग को आग लगने की सूचना दी। जबतक अग्निशमन विभाग का वाहन पहुंचता तबतक आग विकराल रूप धारण कर कृष्णा चौधरी और सोमारू चौधरी के घर को भी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने पाइप लगाकर घरों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें तेज होने के कारण तीनों के घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। उधर आग लगने की सूचना पर अंचलाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। उसके कुछ देर बाद दमकल गाड़ी भी पहुंच गया। उसके बाद दमकल कर्मियों ने आग पूरी तरह बुझाया।

सरकारी लाभ दिलाने का मिला आश्वासन

घटना के बाद रोते परिजनों को मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र चौधरी ने सरकारी प्रावधान के अनुसार लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। वहीं अंचलाधिकारी ने तत्काल पीड़ित परिवार को 50-50 किलोग्राम चावल और पांच-पांच हजार नकद देने की घोषणा की। साथ ही सरकारी प्रावधान के अनुसार तीनों व्यक्तियों को आपदा प्रबंधन विभाग से लाभ दिलाने का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।