Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsTrain Route Change Howrah-Anand Vihar Special to Operate via New Path
हावड़ा-आनंद विहार समर स्पेशल का मार्ग परिवर्तन
जामताड़ा,प्रतिनिधि। 03011/03012 हावड़ा-आनंद विहार-हावड़ा समर स्पेशल अपने परिवर्तित मार्गसीतारामपुर-प्रधानखूंटा-धनबाद- कोडरमा के बदले सीतारामपुर-झाझा
Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाWed, 9 April 2025 05:43 PM

जामताड़ा। 03011/03012 हावड़ा-आनंद विहार-हावड़ा समर स्पेशल अपने परिवर्तित मार्गसीतारामपुर-प्रधानखूंटा-धनबाद- कोडरमा के बदले सीतारामपुर-झाझा-किउल-गया के मार्ग से होकर दो (02) ट्रिप चलेगी। यह ट्रेन 11.04.2025 और 12.04.2025 को हावड़ा से तथा 13.04.2025 और 14.04.2025 को आनंद विहार से चलेगी। उक्त ट्रेन का ठहराव धनबाद और कोडरमा में समाप्त कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।