Now China raising its retaliatory tariff on US to 84 percent effective April 10 थम नहीं रहा दो दिग्गजों में ट्रेड वॉर, अब चीन ने अमेरिका पर किया पलटवार; 84% तक बढ़ाया टैक्स, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Now China raising its retaliatory tariff on US to 84 percent effective April 10

थम नहीं रहा दो दिग्गजों में ट्रेड वॉर, अब चीन ने अमेरिका पर किया पलटवार; 84% तक बढ़ाया टैक्स

चीन का यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा मंगलवार को चीनी वस्तुओं पर 104 फीसदी टैरिफ लगाए जाने के बाद उठाया गया है।

Pramod Praveen एपी, बीजिंगWed, 9 April 2025 05:32 PM
share Share
Follow Us on
थम नहीं रहा दो दिग्गजों में ट्रेड वॉर, अब चीन ने अमेरिका पर किया पलटवार; 84% तक बढ़ाया टैक्स

दुनिया की दो बड़ी आर्थिक महाशक्तियों चीन और अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब चीन ने अमेरिका पर पलटवार करते हुए अमेरिकी सामानों के आयात पर 84% तक टैक्स बढ़ा दिया है। चीन के वित्त मंत्रालय ने गुरुवार से सभी अमेरिकी वस्तुओं पर ये टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जो पहले घोषित 34 फीसदी के टैरिफ से 50 फीसदी ज्यादा है। मंत्रालय ने कहा कि ये नए शुल्क 10 अप्रैल से लागू होंगे।

यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा मंगलवार को चीनी वस्तुओं पर 104 फीसदी टैरिफ लगाए जाने के बाद उठाया गया है। चीन ने ट्रम्प के 104 फीसदी टैरिफ लागू होने के बाद अमेरिका पर 'अहंकारी और धमकाने वाला व्यवहार' करने का आरोप लगाया था। चीन ने बुधवार को प्रकाशित एक लंबे नीति वक्तव्य में डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ के खिलाफ “अंत तक लड़ने” की कसम खाई। इस बयान में कहा गया है कि दोनों देशों के बीच व्यापार संतुलन में है क्योंकि अमेरिकी निर्यात पर 104% टैरिफ लागू हो चुका है।

वाइट हाउस से किसी भी तरह की बातचीत से इनकार

इसके साथ ही चीनी सरकार ने वाइट हाउस के साथ टैरिफ मुद्दे पर किसी भी तरह की बातचीत करने से इनकार कर दिया है। बता दें कि कई अन्य देशों ने रेसिप्रोकल टैरिफ के मुद्दे पर अमेरिका से बातचीत की पेशकश की है, जबकि कई बातचीत कर रहे हैं। चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि अगर अमेरिका अपने आर्थिक और व्यापार प्रतिबंधों को और बढ़ाने पर जोर देता है, तो चीन जरूरी और जवाबी कदम उठाने और अंत तक लड़ने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

34 से 104 फीसदी पर वार-पलटवार

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पहले 2 अप्रैल को कथित मुक्ति दिवस के दिन भारत समेत कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा की थी। इसके तहत चीन पर 34 फीसदी का अतिरिक्त टैक्स लगाया गया था। इस पर पलटवार करते हुए चीन ने भी अमेरिकी सामानों के आयात पर 34 फीसदी का टैक्स लगा दिया था। चीन के पलटवार के बाद ट्रंप प्रशासन ने चीन से 24 घंटे के अंदर शुल्क हटाने को कहा था और ऐसा नहीं करने की स्थिति में चीनी वस्तुओं पर 50 फीसदी अतिरिक्त शुल्क और लगाने की धमकी दी थी।

ये भी पढ़ें:104% टैरिफ बम से भारत समेत पूरी दुनिया पर क्या असर, क्या-क्या हो जाएगा महंगा?
ये भी पढ़ें:उनका हर हमला बेअसर, हमारी भी तैयारी पूरी; ट्रंप के 104% टैरिफ का चीन देगा जवाब
ये भी पढ़ें:डेडलाइन हुई खत्म, ट्रंप ने चीन पर फोड़ा बड़ा 'टैरिफ बम'; 104% लगाया टैक्स
ये भी पढ़ें:डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ अटैक से निपटने का क्या है प्लान, जयशंकर ने बताई रणनीति

जब चीन अमेरिकी धमकी के आगे नहीं झुका तो मंगलवार तक दी गई मियाद खत्म होते ही ट्रंप प्रशासन ने चीन पर 50 फीसदी यानी कुल मिलाकर 104 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया। अब चीन ने उसी का जवाब दिया है। इस तरह अमेरिका ने चीन पर अब तक कुल 104 फीसदी तो चीन ने अमेरिका पर 84 फीसदी का टैक्स लगा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।