US will impose a 104 percent tariff on China from White House says डेडलाइन हुई खत्म, ट्रंप ने चीन पर फोड़ा बड़ा 'टैरिफ बम'; 104% लगाया टैक्स, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़US will impose a 104 percent tariff on China from White House says

डेडलाइन हुई खत्म, ट्रंप ने चीन पर फोड़ा बड़ा 'टैरिफ बम'; 104% लगाया टैक्स

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पहले चीन को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर चीन ने अमेरिका पर लगाए गए जवाबी टैरिफ को वापस नहीं लिया तो अमेरिका चीनी उत्पादों पर 50 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाएगा।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 April 2025 10:44 PM
share Share
Follow Us on
डेडलाइन हुई खत्म, ट्रंप ने चीन पर फोड़ा बड़ा 'टैरिफ बम'; 104% लगाया टैक्स

अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर चली आ रही जंग के बीच अमेरिका ने गुरुवार को ड्रैगन पर बड़ा ‘टैरिफ बम’ फोड़ दिया है। अमेरिका ने कहा है कि वह अब चीनी उत्पादों पर 104 फीसदी टैरिफ लगाने जा रहा है। वाइट हाउस के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि यह फैसला 9 अप्रैल को आधी रात से लागू होगा। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को चेतावनी दी थी कि अगर चीन ने अमेरिका पर लगाए गए जवाबी शुल्क को वापस लेने का फैसला नहीं लिया अमेरिका चीनी उत्पादों पर 50 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाएगा।

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते सप्ताह ‘मुक्ति दिवस’ का ऐलान करते हुए चीन समेत दुनिया की कई अर्थव्यवस्थाओं पर पारस्परिक शुल्क लगाने की घोषणा की थी। ट्रंप ने चीन पर अतिरिक्त 34 प्रतिशत टैरिफ लगाया था। इसके बाद अमेरिका में चीनी उत्पादों पर कुल शुल्क 54 फीसदी पहुंच गया था। वहीं चीन ने भी अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया। चीन ने अमेरिका से आयातित उत्पादों पर 34 फीसदी शुल्क लगाने की घोषणा की तो ट्रंप का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। बीते सोमवार को ट्रंप ने चीन को अल्टीमेटम देते हुए इस कदम को वापस लेने की चेतावनी दी। हालांकि चीन ने कहा कि वह अमेरिका के आगे नहीं झुकेगा। अब अमेरिका के इस फैसले से ट्रेड वॉर और गहरा गया है।

चीन के साथ किसी भी सौदे की उम्मीद नहीं

इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने अमेरिकी टैरिफ को लागू करने की तारीख से पहले कई प्रमुख सहयोगियों के साथ बातचीत की है। मंगलवार को ट्रंप ने योजनाबद्ध व्यापार वार्ता की घोषणा भी की है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि ट्रंप ने जिन देशों पर रेसिप्रोकल टैक्स लगाया है उनमें से करीब दर्जन भर देशों पर लगाए गए टैरिफ दर को अमेरिका या तो कम कर देगा या इसे खत्म किया जा सकता है। हालांकि चीन के साथ कोई भी सौदा करने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है।

चीन पर क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति

अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि उन्होंने मंगलवार को दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू के साथ फोन पर बातचीत की है। उन्होंने कहा कि इस बातचीत के बाद दक्षिण कोरिया के साथ व्यापार समझौते की संभावनाएं अच्छी लग रही हैं। ट्रंप ने कहा कि वे व्यापार और टैरिफ के मुद्दों पर अलग-अलग देशों के साथ बातचीत करेंगे। वहीं ट्रंप ने कहा कि वह इस मुद्दे पर बातचीत के लिए चीनी अधिकारियों के फोन का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने चीन पर स्थिति को ठीक से न संभालने का आरोप लगाया। ट्रंप ने कहा, “चीन भी एक सौदा करना चाहता है, बुरी तरह से। लेकिन वे नहीं जानते कि इसे कैसे शुरू किया जाए। हम उनके फोन का इंतजार कर रहे हैं। यह होगा!”

ये भी पढ़ें:अमेरिका के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत, ट्रंप की घुड़की के बाद चीन की भारत से अपील
ये भी पढ़ें:झुकेगा नहीं; ट्रंप के टैरिफ अटैक के आगे पुष्पा वाले मोड में चीन, खाई एक कसम
ये भी पढ़ें:50% का अतिरिक्त टैरिफ लगा देंगे, ट्रंप ने चीन को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

नहीं झुकेगा चीन

वहीं चीन ने कहा है कि वह किसी भी हाल में पीछे नहीं हटेगा। मंगलवार को चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "व्यापार और टैरिफ युद्धों में कोई विजेता नहीं होता है और संरक्षणवाद कहीं नहीं ले जाता है। हम परेशानी पैदा नहीं करते हैं लेकिन जब हमारे सामने कोई परेशानी आएगी तो हम पीछे नहीं हटेंगे। डराना, धमकाना और ब्लैकमेल करना चीन के साथ बातचीत करने का सही तरीका नहीं है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।