US and China Trade war china reacts on Donald Trump tariffs every attack will be ineffective we also prepared उनका हर हमला बेअसर, हमारी भी तैयारी पूरी; ट्रंप के 104% टैरिफ का चीन कैसे देगा जवाब, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़US and China Trade war china reacts on Donald Trump tariffs every attack will be ineffective we also prepared

उनका हर हमला बेअसर, हमारी भी तैयारी पूरी; ट्रंप के 104% टैरिफ का चीन कैसे देगा जवाब

  • चीन के पीएम ली कियांग ने ट्रंप के टैरिफ अटैक वाले फैसले को एकतरफा और संरक्षणवादी करार दिया है, वहीं जवाबी कदमों की तैयारी भी तेज हो गई है। कहा कि हम किसी भी बाहरी आर्थिक झटके को पूरी तरह बेअसर कर सकते हैं।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 April 2025 07:51 AM
share Share
Follow Us on
उनका हर हमला बेअसर, हमारी भी तैयारी पूरी; ट्रंप के 104% टैरिफ का चीन कैसे देगा जवाब

US and China Trade war: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन पर लगाए गए 104% टैरिफ ने वैश्विक व्यापार जगत में भूचाल ला दिया है। इस भारी-भरकम शुल्क से न सिर्फ चीन की अर्थव्यवस्था को सीधा झटका लग सकता है, बल्कि दोनों देशों के बीच एक नए व्यापार युद्ध की आहट भी सुनाई देने लगी है। अब सवाल है चीन इसका जवाब कैसे देगा? चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग ने स्पष्ट किया कि चीन के पास “पर्याप्त नीति विकल्प” हैं जो किसी भी बाहरी आर्थिक झटके को "पूरी तरह बेअसर" कर सकते हैं।

ली कियांग ने ट्रंप के टैरिफ अटैक वाले फैसले को एकतरफा और संरक्षणवादी करार दिया है, वहीं जवाबी कदमों की तैयारी भी तेज हो गई है। सूत्रों के मुताबिक बीजिंग अमेरिकी कृषि उत्पादों पर भारी शुल्क, हॉलीवुड फिल्मों पर प्रतिबंध और अन्य प्रौद्योगिकीय कंपनियों पर नियंत्रण जैसे विकल्पों पर विचार कर रहा है। ली कियांग ने स्पष्ट किया कि चीन के पास “पर्याप्त नीति विकल्प” हैं जो किसी भी बाहरी आर्थिक झटके को "पूरी तरह बेअसर" कर सकते हैं।

चीन के साथ यूरोपीय संघ पर भी टैरिफ अटैक

मंगलवार को यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन से बातचीत में ली कियांग ने कहा कि चीन की नीतियों में 2025 की सभी वैश्विक अनिश्चितताओं को पहले ही शामिल किया गया है। उन्होंने कहा, "हम देश की आर्थिक वृद्धि को मजबूत और टिकाऊ बनाए रखने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं।" इस बातचीत के कुछ घंटों बाद ही अमेरिका द्वारा चीन पर 104% टैरिफ और यूरोप पर 20% टैरिफ लागू कर दिए गए।

ये भी पढ़ें:फर्जी अर्थशास्त्री, नकली मेमो और एक झूठ; ट्रंप को टैरिफ का आइडिया कहां से आया
ये भी पढ़ें:टैरिफ बढ़ाकर अमेरिका की हुई बल्ले बल्ले, ट्रंप ने बताया रोज हो रही कितनी कमाई

टैरिफ के जवाब में चीन की क्या तैयारी

चीन ने बताया एकतरफा हमला, कहा – हम अंतरराष्ट्रीय व्यापार नियमों की रक्षा करेंगे। ली कियांग ने कहा, "प्रोटेक्शनिज़्म कहीं नहीं ले जाता, खुलापन और सहयोग ही सही रास्ता है।" चीन के दो प्रभावशाली ब्लॉगर्स ने संकेत दिया है कि बीजिंग जवाबी हमला करने की तैयारी कर रहा है। उनके मुताबिक़ चीन जिन उपायों पर विचार कर रहा है उनमें अमेरिकी कृषि उत्पादों पर भारी शुल्क और हॉलीवुड फिल्मों पर बैन शामिल है। इन सुझावों को सरकार समर्थित रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।

ट्रंप बोले- चीन हमसे सौदा चाहता है

टैरिफ ऐलान के बाद ट्रंप ने दावा किया कि चीन जल्द ही वार्ता करना चाहेगा। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलीन लेविट ने कहा, “अगर चीन की लीडरशिप बात करना चाहेगी, तो राष्ट्रपति ट्रंप बड़ेपन का परिचय देंगे।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।