सपने हुए साकार: जमशेदपुर में 224 नवचयनित चौकीदारों को मिला नियुक्ति पत्र
सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल में 224 नवचयनित युवाओं को चौकीदार पद के लिए नियुक्ति पत्र सौंपे गए। कैबिनेट मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि सरकार युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह...
सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल में मंगलवार का दिन कई परिवारों के लिए यादगार बन गया, जब 224 नवचयनित युवाओं को चौकीदार पद के लिए नियुक्ति पत्र सौंपे गए। यह आयोजन न सिर्फ रोजगार देने की दिशा में एक बड़ी पहल थी, बल्कि कई सपनों के पूरे होने का जश्न भी बना।मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कैबिनेट मंत्री रामदास सोरेन (स्कूली शिक्षा, साक्षरता एवं निबंधन विभाग, झारखंड) ने युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहा कि सरकार हर युवा के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। ये नियुक्तियाँ ग्रामीण प्रशासन की रीढ़ बनेंगी और गांव-गांव तक कानून व्यवस्था मजबूत होगी।नियुक्ति पत्र पाकर युवाओं के चेहरे खुशी से चमक उठे। किसी ने आंसुओं के साथ माता-पिता को याद किया, तो किसी ने मंच से ही झारखंड सरकार और मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहा। माहौल गर्व, उम्मीद और संकल्प से भरा रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।