लालगंज में पहले एडीजे की तैनाती पर जताई खुशी
Pratapgarh-kunda News - लालगंज दीवानी कोर्ट में हाईकोर्ट के आदेश पर अपर जिलाजज के रूप में रघुवीर सिंह राठौर की तैनाती की गई। मल्लिकार्जुन को सिविल जज और विराटमणि त्रिपाठी को एसीजेएम के पद पर तैनाती मिली। अधिवक्ताओं ने खुशी...
लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। लालगंज दीवानी कोर्ट में हाईकोर्ट के आदेश पर अपर जिलाजज की तैनाती हुई। लालगंज में पहले अपर जिलाजज के रूप में कानपुर नगर के रघुवीर सिंह राठौर तैनाती हुई। मल्लिकार्जुन सिविल जज और विराटमणि त्रिपाठी को एसीजेएम के पद पर तैनाती मिली है। बुधवार को पहले अपर जिलाजज की तैनाती की जानकारी पर अधिवक्ताओं ने खुशी जताई। अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट के आदेश का स्वागत करते हुए आभार जताया। अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई। इस मौके पर संयुक्त अधिवक्ता संघ संदीप सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विभाकर नाथ त्रिपाठी, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, पवन पांडेय, शहजाद अंसारी, रमेश पांडेय, मस्तराम पाल, अबरार अहमद आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।