Speeding Truck Kills Biker in Pahuwadun Driver Flees After Accident सड़क पर काल बनकर दौड़ रहे डंपर ने बाइक सवार को कुचला, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsSpeeding Truck Kills Biker in Pahuwadun Driver Flees After Accident

सड़क पर काल बनकर दौड़ रहे डंपर ने बाइक सवार को कुचला

- करीब बारह बजे रसूलपुर में एक रेस्टोरेंट के सामने हुआ हादसा -

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरWed, 9 April 2025 05:37 PM
share Share
Follow Us on
सड़क पर काल बनकर दौड़ रहे डंपर ने बाइक सवार को कुचला

पछुवादून में तेज रफ्तार का कहर जारी है। बुधवार को दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर रसूलपुर के पास एक तेज रफ्तार खाली डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक डंपर के आगे के साइड में फंस गई और बाइक सवार डंपर के टायरों के नीचे आ गया। जिससे बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद डंपर चालक फरार हो गया। मौके पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा व पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस डंपर चालक की तलाश में जुट गई है। सोमवार को शिमला बाईपास के सिंघनीवाला में तेज रफ्तार बस दुर्घटना को अभी पछुवादून के लोग भूला भी नहीं पाए थे कि बुधवार को फिर से तेज रफ्तार के कहर ने एक युवक की जान ले ली। जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब बारह बजे प्रदीप चौहान पुत्र खजान सिंह निवासी ग्राम देऊ थाना कालसी बाइक से विकासनगर से कालसी की तरफ जा रहा था। बताया कि वह रसूलपुर के पास कहीं रुका था और गली से मेन रोड पर आ रहा था। इस दौरान वह विकासनगर की तरफ से जीवनगढ़ की तरफ जा रहे तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आ गया। उसकी बाइक डंपर के आगे की तरफ फंस गई और वह टायरों के नीचे आकर कुचला गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। बाइक सवार को कुचलकर डंपर चालक मौके से फरार हो गया। उधर, सूचना पर चौकी प्रभारी बाजार मय फोर्स के मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर डंपर और बाइक को सड़क से हटाकर साइड में किया। बाजार चौकी इंचार्ज वैभव गुप्ता ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। फरार डंपर चालक की तलाश की जा रही है। मृतक विकासनगर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार कर रहा था। वह विकासनगर से कालसी की तरफ जा रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।