₹6499 में खरीदें Poco का 5200mAh बैटरी, 12GB रैम, 32MP कैमरा फोन, कल से सेल POCO C71 first sale 5 points why you should buy this 5200mAh battery 12GB RAM 32MP camera phone at 6499 rupees, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़POCO C71 first sale 5 points why you should buy this 5200mAh battery 12GB RAM 32MP camera phone at 6499 rupees

₹6499 में खरीदें Poco का 5200mAh बैटरी, 12GB रैम, 32MP कैमरा फोन, कल से सेल

पोको का नया बजट स्मार्टफोन POCO C71 कल पहली बार 8 अप्रैल को सेल किया जाएगा। यह फोन बेहद खास फीचर्स से लैस है, आइए आपको बताते हैं कि POCO C71 में मिलने वाले 5 खास फीचर्स के बारे में:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 April 2025 08:06 PM
share Share
Follow Us on
₹6499 में खरीदें Poco का 5200mAh बैटरी, 12GB रैम, 32MP कैमरा फोन, कल से सेल

POCO C71 Sale: पोको ने पिछले हफ्ते भारत में अपना बजट सेगमेंट का स्मार्टफोन POCO C71 लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन 6.88 इंच HD+ डिस्प्ले, Unisoc T7250 प्रोसेसर, 5200mAh बैटरी और कई धांसू फीचर्स के साथ आता है। POCO C71 फोन की फर्स्ट सेल कल 8 अप्रैल से भारत में शुरू होगी। इस फोन को खरीदने वाले यूजर्स ई-कॉमर्स फ्लिपकार्ट से इसे खरीद पाएंगे। फोन की पहली सेल कल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। आइए आपको बताते हैं कि POCO C71 में मिलने वाले 5 खास फीचर्स के बारे में:

POCO C71 की कीमत और सेल ऑफर्स

POCO C71 को आप सीधे फ्लिपकार्ट पर जाकर खरीद सकते हैं और नए लॉन्च किए गए स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं। जहां तक ​​कीमत की बात है तो POCO C71 के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 6499 रुपये है। यह कूल ब्लू, डेजर्ट गोल्ड और पावर ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसके साथ ही 6GB रैम + 128GB स्टोरेज फोन को 7,499 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन को फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से 5% के कैशबैक के साथ खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं की क्यों आपको यह फोन खरीदना चाहिए।

ये भी पढ़ें:Samsung यूजर्स की बल्ले-बल्ले! आया नया अपडेट, 14 पुराने फोन बन जाएंगे सुपरफास्ट

POCO C71 में मिलते हैं ये खास फीचर्स

1. POCO C71 में पोर्ट्रेट मोड, फोटो मोड, अल्ट्रा HD मोड और नाईट मोड जैसे फीचर्स के साथ 32MP का प्राइमरी कैमरा है। सेल्फी के लिए आपको पोको फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

2. POCO C71 स्मार्टफोन Unisoc प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 4GB की हार्डवेयर और 8GB की वर्चुअल रैम है। जिससे फोन की टोटल रैम 12GB हो जाती है।

3. POCO C71 में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,200mAh की बैटरी दी गई है। जो 2 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है।

4. POCO C71 एंड्रॉयड 15 चलाता है। यह फोन दो साल का एंड्रायड और 4 साल का सुरक्षा अपडेट के साथ आया है।

5. POCO C71 फोन में धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP52 रेटेड है। फोन प्रीमियम स्प्लिट ग्रिड डिज़ाइन और फ़्लैशी कैमरा डेको है।

ये भी पढ़ें:कल से शुरू हो रही OnePlus की धमाकेदार सेल, ₹19000 तक सस्ते मिल रहे ये तगड़े फोन्स

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।