OnePlus की धमाकेदार सेल शुरू, ₹19000 तक सस्ते मिल रहे ये तगड़े फोन्स, 13 अप्रैल तक मौका
वनप्लस की धमाकेदार सेल वनप्लस रेड रश डेज सेल कल 8 अप्रैल से शुरू होगी और 13 अप्रैल तक चलेगी। वनप्लस की स्पेशल सेल में वनप्लस के फोन्स पर आपको 19,000 रुपये तक की छूट मिल जाएगी। जानिए किस पर कितने का डिस्काउंट:

OnePlus Red Rush Days Sale: वनप्लस ने अपनी धमाकेदार सेल का ऐलान हो गया है। वनप्लस ने इस सेल में रेड रश डेज सेल नाम दिया है। यह सेल कल 8 अप्रैल से शुरू होगी और 13 अप्रैल तक चलेगी। इस सेल में वनप्लस के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स पर तगड़ी छूट और बैंक ऑफर्स दिए जा रहे। वनप्लस की रेड रश डेज सेल में वनप्लस 13, वनप्लस 12, वनप्लस नॉर्ड 4 और अन्य स्मार्टफोन पर बड़ी छूट दे रही है। वनप्लस की स्पेशल सेल में वनप्लस के फोन्स पर आपको 19,000 रुपये तक की छूट मिल जाएगी। डिटेल में आपको बताते हैं कि किस फोन पर कितने रुपये की छूट।
OnePlus 13
वनप्लस की रेड रश सेल में वनप्लस 13 पर 5,000 रुपये के तत्काल बैंक डिस्काउंट ऑफर का दावा कर सकेंगे और वनप्लस 13आर पर 3,000 रुपये की छूट का लाभ उठा सकेंगे। ऑफर चुनिंदा बैंक कार्डों पर लागू होंगे। वनप्लस 13 खरीदारों को 7,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल सकता है, जबकि वनप्लस 13आर खरीदारों को 4,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल सकता है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
Oneplus Nord 4
सेल में वनप्लस नॉर्ड 4 फोन 500 रुपये के स्पेशल डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है। इसके साथ ही चुनिंदा बैंक कार्ड के साथ 4,500 रुपये तक की इंस्टेंट बैंक छूट का लाभ उठा सकते हैं। इन सभी ऑफर्स का लाभ वनप्लस.इन और ऑफलाइन पार्टनर स्टोर्स से उठा सकते हैं।
OnePlus 12
वनप्लस 12 खरीदने वाले ग्राहकों को सेल में सबसे बड़ा डिस्काउंट मिलने वाला है। सेल में इस फोन को 13,000 रुपये तक की सीधी छूट पर बेचा जाएगा। इसके साथ ही फोन पर 6,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी मिल जाएगा। जिससे टोटल डिस्काउंट 19 हजार रुपये का हो जाएगा। OnePlus 12 अभी OnePlus.in पर 51,999 रुपये में बिक रहा है। जो सेल में इससे बहुत कम में मिलने वाला है।
OnePlus Nord CE4 और OnePlus Nord CE4 Lite
वनप्लस की स्पेशल सेल में ग्राहकों को वनप्लस नॉर्ड CE4 की खरीद पर 1000 रुपये की कीमत में गिरावट देखने को मिलेगी। वनप्लस नॉर्ड CE4 खरीदने वाले ग्राहक को चुनिंदा बैंक कार्ड के साथ 2000 रुपये तक की तत्काल बैंक छूट का फायदा ले सकते हैं। Nord CE4 Lite को 1,500 रुपये के बैंक डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।