इस ग्रीन एनर्जी कंपनी ने मिला हुआ ऑर्डर किया कैंसिल, शेयर पड़ा यह असर
- KPI Green Energy Share Price: केपीआई ग्रीन एनर्जी ने प्रोजेक्ट में टेक्निकल कमी के कारण एक बड़ा ऑर्डर रद्द कर दिया। इसके बावजूद शेयरों में उछाल है।

केपीआई ग्रीन एनर्जी ने ऑर्डर मिलने के बाद प्रोजेक्ट की तकनीकी विशिष्टताओं में बदलाव के बाद कैप्टिव पावर प्रोड्यूसर (CPP) सेगमेंट में 66.20 मेगावाट हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट के लिए साई बंधन इंफिनियम से ऑर्डर रद्द कर दिया है। इसके बावजूद इसके शेयर सोमवर के बंद भाव 385.15 रुपये की तुलना में आज बढ़त के साथ 406.85 रुपये पर खुले। क्योंकि, ऑर्डर के कैसिलेशन से कंपनी पर कोई महत्वपूर्ण वित्तीय प्रभाव पड़ने की उम्मीद नहीं है।
केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयर आज 8 अप्रैल मंगलवार को सुबह 406.85 रुपये पर खुले। कुछ मिनट के कारोबार के दौरान 407 रुपये के डे हाई पर भी पहुंचे, लेकिन सुबह पौने दस बजे के आसपास 1.82 पर्सेंट की उछाल के साथ 392.15 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।
केपीआई ग्रीन एनर्जी शेयर प्राइस हिस्ट्री
केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयर पिछले 5 दिनों में केवल 3 फीसद ही टूटे, वह भी तब जब सेंसेक्स-निफ्टी तबाह थे। जबकि, पिछले एक महीने में यह एनर्जी स्टॉक 1.42 पर्सेंट चढ़ा है। पिछले छह महीने में यह 27 प्रतिशत से अधिक का निगेटिव रिटर्न देकर अपने निवेशकों को नुकसान पहुंचाया है। साल 2025 की बात करें तो अबतक इसमें करीब 30 पर्सेंट और पिछले एक साल में 32 पर्सेंट से अधिक की गिरावट आई है।
हालांकि, पिछले 3 साल में यह स्टॉक 564.74% का मल्टीबैगर रिटर्न देने में कामयाब रहा है। 3 साल पहले इसके एक शेयर का मूल्य केवल 58 रुपये के आसपास था। इसका 52 हफ्ते का हाई 745.33 रुपये और लो 313.40 रुपये है।
केपीआई ग्रीन शेयर होल्डिंग पैटर्न
दिसंबर तिमाही तक केपीआई ग्रीन में प्रमोटर्स की शेयर होल्डिंग 48.78 पर्सेंट थी। इनमें 45.50 पर्सेंट शेयर बंधक थे। इस ग्रीन एनर्जी स्टॉक में विदेशी संस्थागत निवेशकों की अच्छी-खासी हिस्सेदारी है। सितंबर तिमाही के 9.95 पर्सेंट से हिस्सेदारी घटाने के बावजूद अभी एफआईआई की शेयर होल्डिंग दिसंबर तिमाही में 8.78 पर्सेंट रही। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1.50 से हिस्सेदारी बढ़ाकर 1.81 पर्सेंट कर ली। बाकी के पास 40.62 पर्सेंट शेयर होल्डिंग है।
(डिस्क्लेमर: ये सुझाव विश्लेषकों के अपने विचार हैं। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लें। शेयर बाजार जोखिम के अधीन है।)
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।