सनी देओल ने सुनाया धर्मेंद्र और मनोज कुमार की दोस्ती का किस्सा, बोले- जेब में पैसे नहीं होते थे…
- सनी देओल के फैन्स उनकी अपकमिंग फिल्म जाट की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपने पिता की हेल्थ और मनोज कुमार के साथ दोस्ती पर बात की।

सनी देओल अपकमिंग फिल्म जाट का प्रमोशन कर रहे हैं। सोमवार को वह दिल्ली में थे। इस दौरान उन्होंने पिता धर्मेंद्र की हेल्थ पर बात की। साथ ही दिवंगत अभिनेता मनोज कुमार को भी याद किया। सनी देओल ने बताया कि मनोज कुमार के साथ उनके पिता की बहुत अच्छी दोस्ती थी। उन दिनों को भी याद किया जब पैसे की कमी होती थी और मनोज कुमार उनके पिता को शॉपिंग कराने की बात करते थे।
फिट हैं धर्मेंद्र
हाल ही में धर्मेंद्र हॉस्पिटल के बाहर आंख में पट्टी लगाए दिखे थे। सनी देओल से उनकी सेहत के बारे में पूछा गया तो वह बोले, 'पापा एकदम ठीक हैं, कटरैक्ट का ऑपरेशन था छोटा सा, ऐसा कुछ नहीं।' सनी देओल ने मनोज कुमार को याद किया और बोले, 'मनोज जी हमारे डैड के साथ ही आए थे। दोनों साथ में इंडस्ट्री में थे। वह हमारे लिए हमेशा एक पिता की तरह रहे। मैंने बचपन में हमेशा उन्हें अपने पिता के साथ देखा। मेरे डैड की उनसे अच्छी दोस्ती थी। मैं बस ये कहूंगा कि भारत पर उन्होंने जो फिल्में कीं वे बहुत प्यारी थीं। उसी से देशभक्ति का सिलसिला शुरू हुआ।'
जब नहीं थे पैसे
सनी ने पुरानी यादें ताजा भी कीं। वह बोले, 'यहां आने से पहले डैड ने मुझे बताया था कि जब वह शुरुआत में मनोजजी के साथ थे तब जाहिर सी बात है संघर्ष के दिन थे, जेब में पैसे नहीं होते थे। मनोजजी के पास कभी-कभी पैसे होते थे और जब भी वह कपड़े खरीदने जाते, मेरे डैड को बोलते, 'आ लेले धरम, तू वी ले ले दो कमीजां।' तो ऐसा सुंदर था उनका बॉन्ड। मुझे लगता है कि वो समय बहुत अच्छा था, वो जमाना वापस नहीं आ सकता।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।