क्या शाहरुख खान के साथ नजर आएंगे सनी देओल? अपकमिंग फिल्मों पर सुनिए क्या बोले 'जाट' फेम एक्टर
- क्या सनी देओल और शाहरुख खान साथ में करने वाले हैं किसी फिल्म में काम? सुनिए इस सवाल पर क्या बोले 'जाट' फेम एक्टर।

Shah Rukh Khan and Suny Deol: शाहरुख खान और सनी देओल की फिल्म 'डर' पिछले दिनों सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अभी सनी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म 'जाट' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म से जुड़े एक इवेंट में जब सनी देओल से जब पूछा गया कि क्या वह फिर एक बार शाहरुख खान के साथ काम करना चाहेंगे, एक्टर ने हिंट दिया कि वह जल्द ही फिर एक बार बड़े पर्दे पर एक साथ काम करते नजर आ सकते हैं।
सनी देओल शाहरुख खान के साथ आएंगे नजर
जब सनी देओल से पूछा गया कि क्या वह फिर एक बार डबल हीरो वाली फिल्म में काम करना चाहेंगे तो एक्टर ने कहा- ये वो चीजें नहीं हैं जो वह तय करते हैं। लेकिन अगर ऐसा होता है तो वह फिर एक बार शाहरुख खान के साथ जरूर काम करना चाहेंगे। सनी देओल ने कहा, "वो अलग दौर था, अब दौर अलग है।" सनी देओल ने इशारे-इशारे में बताया कि कैसे उस वक्त के फिल्ममेकर्स ज्यादा क्रिएटिव हुआ करते थे और नई चीजें आजमाया करते थे। सनी देओल ने कहा कि उन्हें आज के वक्त में चीजें वैसी होती नजर नहीं आतीं जैसी वो चाहते थे।
स्टार्स का होना फिल्म के चलने की गारंटी नहीं
बॉलीवुड के बदलते ट्रेंड के बारे में सनी देओल ने कहा कि एक बड़े एक्टर के साथ फिल्म शूट कर लेना उसके हिट होने की गारंटी नहीं होता। सनी देओल ने हंसते हुए कहा, "आप क्या करेंगे कि अगर आपकी फिल्म में बहुत सारे स्टार्स हैं, लेकिन कहानी में दम नहीं है।" एक्टर ने बताया कि वक्त के साथ इंडस्ट्री लगातार आगे बढ़ती चली गई है, एक वक्त था जब सिंगल हीरो वाली फिल्में चलती थीं, लेकिन एक वक्त के बाद पब्लिक उनसे बोर हो गई। इसके बाद कई स्टार्स वाली फिल्मों की जैसे बाढ़ सी आ गई।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।