आलिया भट्ट ने एप्पल क्रम्बल बनाते समय जलाया अपना हाथ, यूजर्स बोले-पहले सीख लो, फिर बनाओ
आलिया भट्ट ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया कुकिंग वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस एप्पल क्रम्बल बनाने के दौरान अपना हाथ जला लेती हैं। मां सोनी राजदान, आलिया की मदद करती हैं। वीडियो फैंस को पसंद आ रहा है।

आलिया भट्ट ने अपने मां सोनी राजदान के साथ मिलकर 'इन माय मम्माज किचन' नाम का एक यूट्यूब चैनल चला रही हैं। एक्ट्रेस ने हाल में चैनल अपना दूसरा वीडियो शेयर किया है जिसमें मां-बेटी की जोड़ी एप्पल क्रम्बल बना रही हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आलिया, मां सोनी राजदान की बताई रेसेपी को फॉलो करते हुए बेकिंग कर रही हैं। इस दौरान आलिया अपना हाथ जला लेती हैं।
वीडियो की शुरुआत में सोनी राजदान एप्पल बताती हैं कि एप्पल क्रम्बल बनाने के लिए उन्हें किस सामग्री जरुरत है। इस दौरान आलिया अपनी व्यूवर्स को बताती हैं कि उन्हें खाना बनाना सीखना है। वो मां के साथ मिलकर एप्पल क्रम्बल बेक करती हैं और खाने के दौरान एक्ट्रेस गलती से गर्म बर्तन पकड़ लेती हैं और उनके हाथ की उंगली थोड़ी जल जाती है। सोनी राजदान तुरंत बेटी का हाथ ठंडे पानी में डालती हैं। इस वीडियो पर फैंस ने अपना रिएक्शन दिया है। कुछ फैंस ने मां-बेटी के इस प्यार की तारीफ की वहीं कुछ आलिया को अच्छी कुक बनने की सलाह दे रहे हैं। आलिया ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'इसके लिए मेरा हाथ जल गया।'
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट इन दिनों संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल नजर आएंगे। ये एक रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म होगी जो 20 मार्च, 2026 को रिलीज की जाएगी। इस बीच, आलिया यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स फिल्म अल्फा में नजर आएंगी। ये एक एक्शन से भरपूर फिल्म होगी जिसमें शरवरी भी अहम भूमिका निभाती दिखेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।